
Engineering course, engineering entrance exam, IIT, JEE 2020, JEE Advanced, JEE Entrance Exam, JEE Main, JEE Main 2020, jee main 2020 syllabus, JEE Main date, JEE Main exam, JEE Main Questions paper, JEE Main Results, National Testing Agency, NTA January JEE Main 2020, NTA JEE Main 2020 New Syllabus, NTA JEE Main Admit Card 2020,
JEE Main Exam Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Main जनवरी 2020 का परिणाम जारी कर दिया गया है। रिजल्ट JEE Main की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया गया है। ये परिणाम 31 जनवरी को प्रस्तावित थे।
परिणामों में 100 पर्सेन्टाइल प्राप्त करने वाले 9 विद्यार्थियों के साथ साथ स्टेट टॉपर्स के नाम घोषित किए गए हैं। इनमें कोटा के अखिल जैन और पार्थ द्विवेदी हैं। दिल्ली के टॉपर निशांत अग्रवाल ने कोटा में रहकर पढ़ाई की है। इसके अलावा मध्यप्रदेश, चंडीगढ़, असम, पुडुचेरी, दिल्ली, पश्चिम बंगाल व उत्तराखंड के स्टेट टॉपर्स भी आए हैं। राजस्थान से अखिल जैन व पार्थ द्विवेदी, मध्यप्रदेश से अकर्ष जैन, चंडीगढ़ से कुंअर प्रीत सिंह, पश्चिम बंगाल के श्रीमन्ति डे, आसाम से इशान दत्ता, पुड्डुचेरी से हरीश आर, दिल्ली एनसीटी से निशांत अग्रवाल और उत्तराखंड से बसर अहमद ने टॉप किया।
ऐसे करें JEE Main Exam Result डाउनलोड
Step (i) - सबसे पहले JEE Main की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in ओपन करें।
Step (ii) - यहां होमपेज पर ही आपको View Result/Score Card का लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
Step (iii) - इससे एक नया पेज ओपन होगा जहां पर एप्लीकेशन नम्बर, डेट ऑफ बर्थ तथा सिक्योरिटी पिन की डिटेल्स फीड कर Submit पर क्लिक करें।
Step (iv) - इससे एक नया पेज ओपन होगा जहां स्टूडेंट्स को उनका रिजल्ट दिखाई देगा। इस रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट लिया जा सकता है।
9 लाख से अधिक विद्यार्थी हुए शामिल
JEE Main Exam इस वर्ष 6 से 9 जनवरी के मध्य प्रत्येक दिन दो शिफ्टों में हुई परीक्षा में कुल 9 लाख 38 हजार 828 विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें बीई-बीटेक के लिए 9 लाख 21 हजार 261 रजिस्टर्ड हुए, जिसमें से 8 लाख 69 हजार 10 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। सामान्य श्रेणी में 3 लाख 36 हजार 862, ईडब्ल्यूएस में 82 हजार 123, एससी में 78848, एसटी में 31341, ओबीसी एनसीएल में 3 लाख 39 हजार 836 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए।
Published on:
18 Jan 2020 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
