JEE Main 2025 सेशन 2 के तहत, बीटेक (पेपर 1) के लिए परीक्षा 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को आयोजित की जाएगी, जबकि बीआर्क और बीप्लानिंग (पेपर 2ए और 2बी) की परीक्षा 9 अप्रैल को होगी।
National Testing Agency (NTA) ने JEE Main 2025 Session 2 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स की मदद से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 2 अप्रैल से 9 अप्रैल 2025 के बीच किया जाएगा। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य होगा। इसके बिना उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
एडमिट कार्ड के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा।
इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध JEE Main 2025 एडमिट लिंक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
इसके बाद JEE Main 2025 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
डाउनलोड के ऑप्शन से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
यह खबर भी पढ़ें:- BCA के बाद ये कोर्स करना होगा बेस्ट, लाखों में मिलती है सैलरी
NTA ने पहले सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी की थी, जिससे अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्र का पूर्वानुमान लगाने में मदद मिली। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, परीक्षा की तारीख व समय, परीक्षा केंद्र का पता, विषय व पेपर कोड सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होगी, जिसे वेरीफाई करना आवश्यक है।
JEE Main 2025 सेशन 2 के तहत, बीटेक (पेपर 1) के लिए परीक्षा 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को आयोजित की जाएगी, जबकि बीआर्क और बीप्लानिंग (पेपर 2ए और 2बी) की परीक्षा 9 अप्रैल को होगी। इससे पहले हुए सत्र 1 में 12.58 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें 14 उम्मीदवारों ने 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किया था।