6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Main Success Story: जेईई मेन के टॉपर कुशाग्र गुप्ता का ड्रीम कॉलेज है ये IIT, आप भी देखें यहां की रैंकिंग

JEE Main Session 2 Success Story: जेईई मेन सेशन 2 के नतीजे 18 अप्रैल की रात घोषित किए गए हैं, जिसमें कुशाग्र गुप्ता ने 24वीं रैंक के साथ टॉप किया है। यहां देखें उनकी सक्सेस स्टोरी-

2 min read
Google source verification
JEE Main Success Story

JEE Main Session 2 Success Story: जेईई मेन सेशन 2 के नतीजे 18 अप्रैल की रात घोषित किए गए हैं। इस बार कुल 24 कैंडिडेट्स ने 100 NTA स्कोर हासिल किया है। इस बार के रिजल्ट में महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के 3-3 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। वहीं पश्चिम बंगाल, गुजरात और दिल्ली से दो दो जबकि कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के एक एक कैंडिडेट्स ने टॉप किया है। वहीं इस लिस्ट में कुशाग्र गुप्ता ने 24वीं रैंक के साथ टॉप रैंक हासिल किया है। 

यह भी पढ़ें- SBI PO Mains 2025 Exam Pattern: एसबीआई ने जारी किया एडमिट कार्ड, पैटर्न से सिलेबस तक यहां देखें, ऐसे करें तैयारी

कुशाग्र जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा काफी कठिन थी

कुशाग्र गुप्ता बेंगलुरु के रहने वाले हैं। कुशाग्र ने जेईई मेन सेशन 1 के पेपर में भी 100 पर्सेंटाइल हासिल किया था। वहीं अब सेशन 2 परीक्षा में उन्होंने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। कुशाग्र गुप्ता के पिता अमित गुप्ता एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड में विभागाध्यक्ष हैं। वहीं उनकी मां मधुमिता गुप्ता फिलिप्स हेल्थकेयर में सीनियर वैज्ञानिक के रूप में काम कर रही हैं। कुशाग्र गुप्ता ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे पूरी तरह से सेशन 2 परीक्षा के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन फिर भी उन्होंने परीक्षा दी। कुशाग्र ने कहा कि परीक्षा कठिन थी, खासकर मैथ्स। ऐसे में उन्होंने अच्छा रैंक करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। 

यह भी पढ़ें- UP Board Result 2025: इस तरह होगी यूपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा, जानिए बीते साल कब कब आया था परिणाम  

क्या है जेईई टॉपर की स्ट्रैटजी (JEE Topper Strategy)

कुशाग्र ने जईई मेन टॉप करने के लिए हर दिन करीब 12-13 घंटे पढ़ाई करते थे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि वे जब भी तनाव में होते थे तो खेलने चले जाते थे। लेकिन खेलकर आने के बाद तुरंत पढ़ाई करने बैठ जाते थे। कुशाग्र का फेवरेट विषय मैथ्स और फिजिक्स रहा है। इसलिए उन्होंने इंजीनियरिंग करने का सपना देखा। कुशाग्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने संस्थान को दिया। कहा कि वहां हमेशा टेस्ट लिया जाता था, जिससे कॉन्सेप्ट क्लियर करने में बहुत मदद मिली। 

यह भी पढ़ें- SBI PO Mains Admit Card 2025: एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, इस तरह करें डाउनलोड

ये है कुशाग्र का ड्रीम कॉलेज

जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा पास करने के बाद कुशाग्र अब जेईई एडवांस पर फोकस करना चाहते हैं। उनका ड्रीम कॉलेज IIT Bombay या IIT Madras है। वे कंप्यूटर साइंस (CS) से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं। आईआईटी में सीटों के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा को लेकर वो कहते हैं कि यहां बहुत कॉम्पिटीशन है। लेकिन फिर भी मेहनत के दम पर सफलता हासिल की जा सकती है।

यह भी पढ़ें- IRCTC के मैनेजर की कितनी होती है सैलरी, कैसे बनते हैं…जानिए सेलेक्शन प्रोसेस

देखें आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी मद्रास की रैंकिंग

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के अनुसार आईआईटी बॉम्बे ने टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में रैंक 3 हासिल किया है। वहीं आईआईटी मद्रास भी शानदार कॉलेज है। रैंकिंग की बात करें तो हाल ही में आई World Reputation Rankings 2025 में आईआईटी मद्रास ने भारत के बेस्ट कॉलेज की रैंकिंग लिस्ट में अपना स्थान बनाया। वहीं NIRF Ranking 2024 के अनुसार, आईआईटी मद्रास पहले स्थान पर बना रहा। यह छठी बार लगातार देश का सबसे अच्छा शैक्षणिक संस्थान रहा।