
jeemain.nic.in
JEE Mains Exam 2018 सीबीएसई की ओर से रविवार को जेईई ऑनलाइन एग्जाम हुआ। आइआइटीज में दाखिले के लिए हुए इस एग्जाम में देशभर के लगभग ढाई लाख स्टूडेंट्स ने अपनी किस्मत आजमाई। एक्सपट्र्स के अनुसार जेईई ऑनलाइन ओवरऑल पिछले साल के मुकाबले इस साल बच्चों के लिए टफ रहा। इस साल बच्चों को ऑनलाइन एग्जाम देने का एडवांटेज नहीं मिलेगा। एक्सपर्ट आशीष अरोडा ने बताया कि इस साल के एग्जाम के कई नए क्वेच्शन लिए गए, जो डायरेक्ट एनसीईआरटी बेस्ड नहीं थे। पिछले साल जेईई मेन्स में कई डायरेक्ट क्वेच्शन पूछे गए थे, जिनका फायदा स्टूडेंट्स को मिला, लेकिन इस साल का पैटर्न बच्चों के लिए मुश्किल रहेगा। जेईई मेन्स 2018 में 180 से ज्यादा अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स के लिए जेईई एडवांस में सलेक्शन ही गुड सलेक्शन माना जा सकता है। एक्सपर्ट धु्रव बनर्जी के अनुसार पेपर मॉडरेट था।
फिजिक्स रहा आसान JEE Mains Exam 2018 Physics Paper
एक्सपर्ट के अनुसार फिजिक्स का पेपर ईजी रहा। लेकिन कैमिस्ट्री ऑफ लाइन के तुलना में हार्ड रहा। इसी तरह मैथ्स लैंदी और टफ रहा। फिजिक्स और मैथ्स सब्जेक्ट रैकिंग डिसाइड करेंगे। ऑनलाइन में फिजिक्स और मैथ्स टफ रहा।
JEE Mains Exam 2018 पूरे देश और विदेशों के 258 शहरों में आयोजित हुई है। कागज के पूरा होने के बाद, छात्रों ने खुशी के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त की, हालांकि, कुछ छात्रों ने गणित के पेपर की शिकायत की, थोड़ी देर। इंडियनएक्सप्रेस डॉट कॉम से बोलते हुए, वैभव आनंद ने कहा, "पेपर आसान थे, हालांकि, गणित का पत्र थोड़ा लंबा था।" एक अन्य छात्र, जेईई के अभ्यर्थी सायन मैती ने कहा, "कागज मध्यम था, लेकिन थोड़ी लंबी, खासकर गणित विभाग गणित अनुभाग में बहुत सारे वर्णनात्मक प्रश्न हैं। "ऑफ़लाइन परीक्षा पिछले रविवार, 8 अप्रैल को आयोजित की गई थी। Education News
पिछले साल, लगभग 2 लाख 2017 में देश भर में 1781 केंद्रों पर आयोजित परीक्षाओं के लिए 10.2 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था।
छात्रों ने 24 अप्रैल से अपने उत्तरों की जांच कर सकते हैं, क्योंकि उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nic.in पर उस तिथि से उपलब्ध होगी।
Published on:
16 Apr 2018 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
