JEECUP Counselling 2025 के तहत आज राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया जाएगा। उम्मीदवार jeecup.admissions.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
JEECUP Counselling 2025: उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके छात्रों के लिए एक जरूरी अपडेट है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) की ओर से राउंड 3 काउंसलिंग का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज यानी 21 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने इस राउंड की काउंसलिंग में भाग लिया है वे अपना रिजल्ट jeecup.admissions.nic.in वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
यदि कोई छात्र अपनी आवंटित सीट नहीं लेना चाहता तो वह 26 जुलाई को एडमिशन से विथड्रॉल कर सकता है। यह विकल्प सिर्फ उसी दिन के लिए उपलब्ध रहेगा।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर फीस जमा करें, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में भाग लें और ऑफिशियल वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें। सही समय पर प्रक्रिया पूरी न करने पर सीट रद्द भी की जा सकती है।