
JMI Exam 2021
JMI Exam 2021: देश की जानमानी यूनिवर्सिटी जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JME) के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने 15 अप्रैल 2021 से शुरू होने को वाली कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं को तुरंत प्रभाव से स्थगित करने का फैसला लिया है।
जामिया से मिली सूचना के अनुसार, कोरोना वायरस की मौजूद स्थिति के कारण छात्रों के हित में ये फैसला लिया गया है। ऐसे में वार्षिक बोर्ड परीक्षा 2021 में भाग लेने वाले जेएमआई स्कूलों के 10वीं, 12वीं के विद्यार्थियों (Private/Regular) की परीक्षाएं टाल दी गई हैं।
छात्रों को सूचित किया जाएगा
परीक्षाओं का टाल दिया जाना उसी क्रम में है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद सीबीएसई की परीक्षाओं को स्थगित किया गया। जामिया में आगे परीक्षाओं के संबंध में कोई फैसला लेने से पहले छात्रों को सूचित किया जाएगा। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित या रद्द करने का सिलसिला जारी है।
10वीं के विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाएगा
मंगलवार को CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं टाल दी गई हैं। इन फैसलों को पीएम नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बैठक के बाद लिया है। निर्णय लिया गया है कि 10वीं के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित रहेंगी। 1 जून के बाद इस पर कोई फैसला होगा।
Web Title: JMI Exam 2021: jmi class 10th and 12th exam postponed
Published on:
14 Apr 2021 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
