
जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने वोकेशनल कोर्सों के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक सेशन 2018-19 के लिए हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के डिप्लोमा और बैचलर्स दोनों कोर्सों के लिए ऐप्लिकेशन मांगे हैं। स्टूडेंटस इस माह 15 तारीख तक आॅनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
इसके अलावा होटल मैनेजमेंट और टूरिजम एंड ट्रैवल मैनेजमेंट के कोर्स का ऑप्शन भी स्टूडेंट्स के पास अवेलेबल है। बैचलर्स कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी में 29 मई को एंट्रेंस एग्जाम आयोजित की जाएगी। इस संबंध में यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने बताया कि 3 साल के बैचलर्स वोकेशनल हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट कोर्स के लिए स्टूडेंट के 12वीं कक्षा में बेस्ट 5 विषय में कम से कम 45 फीसदी अंक लाना जरूरी है। साथ ही उसे सीट हासिल करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी देनी पड़ेगी। इस कोर्स के लिए 29 मई को 2 बजे से 3:45 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। स्टूडेंट का चयन मैरिट के आधार पर किया जाएगा।
इसके अलावा बैचलर्स ऑफ होटल मैनेजमेंट (सेल्फ फाइनेंस), बैचलर ऑफ टूरिजम ऐंड ट्रैवल मैनेजमेंट (सेल्फ फाइनेंस) में एडमिशन लेने के लिए कॉमन टेस्ट देना होगा। साथ ही इस कोर्स के लिए अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स बैचलर्स-वोकेशनल के लिए भी ऑप्शन भर सकते हैं। इसके एडमिशन फॉर्म की फीस 550 रुपए निर्धारित की गई है।
यदि आप हॉस्पिटैलिटी मैनजेमेंट में डिप्लोमा करना चाहता है तो इस कोर्स के लिए आपके 12वीं कक्षा में बेस्ट 5 विषयों में कम से कम 45 प्रतिशत अंक जरूरी है। इस कोर्स के लिए ऐडमिशन 12वीं क्लास के नंबर के आधार पर मेरिट पर होगा। साथ ही स्टूडेंट्स admission@jmicoe.in पर जाकर इन कोर्सों से जुड़ी और अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।
दूसरी ओर जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने 52 नए रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बता दें ये नई पोस्ट टीचर्स के लिए नहीं निकाली गई बल्कि यूनिवर्सिटी में खाली दूसरे एकेडमिक स्टाफ के लिए निकाली गई है। एप्लिकेशन फॉर्म जमा करवाने की आखिरी तारीख 21 मई, 2018 रखी गई है। आप एप्लिकेशन फॉर्म असिस्टेंट रजिस्ट्रार के ऑफिस में जमा करवा सकते हैं।
Published on:
09 May 2018 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
