scriptJNUEE Answer Key 2020 जारी, क्वेश्चन पेपर, रिस्पांस शीट और प्रोविजिनल ‘आंसर की’ यहां से करें डाउनलोड, नतीजे जल्द होंगे जारी | JNUEE Answer Key 2020 For PG, Mphil And PHD | Patrika News
शिक्षा

JNUEE Answer Key 2020 जारी, क्वेश्चन पेपर, रिस्पांस शीट और प्रोविजिनल ‘आंसर की’ यहां से करें डाउनलोड, नतीजे जल्द होंगे जारी

JNUEE Answer Key 2020: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने जेएनयू प्रवेश परीक्षा 2020 का ‘आंसर की’ जारी कर दी है। पीजी, एमफिल और पीएचडी की प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित हुए उम्मीदवार…

जयपुरOct 22, 2020 / 10:54 am

Deovrat Singh

JNUEE Answer Key 2020:

JNUEE Answer Key 2020:

JNUEE Answer Key 2020: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने जेएनयू प्रवेश परीक्षा 2020 का ‘आंसर की’ जारी कर दी है। पीजी, एमफिल और पीएचडी की प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित हुए उम्मीदवार क्वेश्चन पेपर, अपने द्वारा मार्क किये गये रिस्पांस और प्रोविजिनल ‘आंसर की’ परीक्षा पोर्टल, jnuexams.nta.nic.in पर लॉगिन करके चेक कर सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवार जेएनयू प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी और प्रश्न-पत्र नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं। विभिन्न कोर्सेस और विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 5, 6, 7 और 8 अक्टूबर 2020 को किया था।

JNUEE Answer Key 2020 और क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

JNUEE Question Paper 2020
जेएनयू प्रवेश परीक्षा के लिए अपना क्वेश्चन पेपर, मार्क किये गये रिस्पांस और प्रोविजिनल ‘आंसर की’ देखने के लिए परीक्षा पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिये गये लॉगिन लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर अपने अप्लीकेशन नंबर, जन्म-तिथि और सिक्यूरिटी पिन भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना लॉगिन के भीतर ही क्वेश्चन पेपर, मार्क किये गये रिस्पांस और प्रोविजिनल ‘आंसर की’ के लिए लिंक देख पाएंगे। उम्मीदवारों को क्वेश पेपर और ‘आंसर की’ को प्रिंट कर लेना चाहिए।

Home / Education News / JNUEE Answer Key 2020 जारी, क्वेश्चन पेपर, रिस्पांस शीट और प्रोविजिनल ‘आंसर की’ यहां से करें डाउनलोड, नतीजे जल्द होंगे जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो