11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कराएं इस स्कूल में एडमिशन, आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक 

JNV Admission: जवाहर नवोदय विद्यालय में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जारी है। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर है।

2 min read
Google source verification
JNV Admission

JNV Admission: यदि आप भी उन अभिभावकों में से एक हैं, जिन्हें अपने बच्चों का दाखिला जवाहर नवोदय विद्यालय में कराना है तो देर न करें। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जारी है और कुछ दिनों में अप्लाई करने की अंतिम तारीख आ जाएगी। आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे जिसके लिए आपको नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

जानिए कब है आखिरी तारीख (JNV Admission Last Date)

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट 16 सितंबर 2024 है। ऐसे माता-पिता जो अपने बच्चों का दाखिला JNV में कराना चाहते हैं, वे इस तारीख के पहले फॉर्म भर दें। दाखिले से जुड़ी किसी प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिएnavodaya.gov.in पर जाएं।

यह भी पढ़ें- स्कूलों में 7 सितंबर की रहेगी छुट्टी, यहां देखें School Holiday की पूरी लिस्ट

क्या है पात्रता? (Eligibility Of JNV)

आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट कक्षा 5वीं में हों और अगले सत्र में यानी कक्षा 6 में प्रवेश से पहले वह पांचवीं की परीक्षा पास कर ले। आप अपने ही जिले के JNV के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्र सीमा की बात करें तो कैंडिडेट का जन्म 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच हुआ हो, ये जरूरी है।

यह भी पढ़ें-किसान की बेटी ने कर दिखाया कमाल! बिना कोचिंग के बनीं IAS अफसर, जानिए ये भावुक कर देने वाली कहानी

कैसे होगा चयन? (Selection Process Of JNV)

नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर मिलेगा। जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट 2025 (JNVST) के माध्यम से उम्मीदवारों का चुनाव किया जाएगा। ये परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है और इसमें आई मेरिट के आधार पर ही कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होता है। 

ऐसे करें आवेदन? (JNV Admission)

  • जेएनवी कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा यानी navodaya.gov.in पर
  • होम पेज पर कक्षा 6 का एप्लिकेशन लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें
  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा, यहां डिटेल्स डालें
  • अगले चरण में फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें