22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JNV Admission 2023: नवोदय विद्यालय 11वीं क्लास में एडमिशन हुए शुरू, यहां करें अप्लाई

नवोदय विद्यालय समिति, (NVS) ने जेएनवी कक्षा 11 प्रवेश 2023 लेटरल एंट्री के लिए प्रवेश लेना चाहते हैं, चयन परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। उम्मीदवार परीक्षा के लिए एनवीएस की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
jnv_a.jpg

JNV Class 11 Admission Start

Navodaya vidyalaya Admission: जवाहर नवोदय विद्यालय क्लास 11 में दाखिला लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर है। नवोदय विद्यालय समिति(NVS) ने जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 11वीं(2023-2024) में लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट के माध्यम से प्रवेश लेने के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। जो स्टूडेंट्स 2022-23 सेशन से पहले दसवीं क्लास पास कर चुके हैं वे इसके लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं। जो स्टूडेंट्स नवोदय विद्यालय समिति, (NVS) ने जेएनवी कक्षा 11 प्रवेश 2023 लेटरल एंट्री के लिए प्रवेश लेना चाहते हैं, चयन परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। उम्मीदवार परीक्षा के लिए एनवीएस की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 11वीं में एडमिशन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट 22 जुलाई 2023 को सिंगल शिफ्ट में सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा।

अप्लाई करने के लिए आवश्यक योग्यता ?

जिन छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक सत्र 2022-23/2022 के दौरान जिले के सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों से कक्षा 10वीं की पढ़ाई की है। वे इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स का जन्म 1 जून 2006 से 31 जुलाई 2008 के बीच होना चाहिए। चयन परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई, 2023 तक है। करेक्शन विंडो 1 जून को खुलेगी और 2 जून, 2023 को बंद होगी। परीक्षा 22 जुलाई, 2023 को सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें- यूपीएससी में चिकित्सा अधिकारियों सहित अन्य पदों पर भर्ती, देखें डिटेल्स


एडमिशन के लिए ऐसे करें अप्लाई
1. सबसे पहले NVS की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध जेएनवी क्लास 11 एडमिशन 2023 लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. अब आपका पंजीकरण हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें।
5. फॉर्म बाहरणे के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
6. फॉर्म की कॉपी डाउनलोड करें और इसका प्रिंट लेकर अपने पास रखें।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग