
अगर आपको भी फ्रेग्रेंसेज की अच्छी समझ है, तो आप एक परफ्यूमर या फ्रेग्रेंस केमिस्ट के तौर पर करियर बना सकते हैं।
अगर आप सुगंधों को समझने का हुनर रखते हैं। तो परफ्यूम इंडस्ट्री में आपके लिए अपार संभावनाएं हैं। आप परफ्यूमर या फ्रेग्रेंस केमिस्ट के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं। यह उद्योग हर दिन तरक्की कर रहा है। इसी लिए इस क्षेत्र में युवाओं के लिए करियर बनाने की अपार संभावनाएं हैं। यदि आपको भी नई-नई सुगंध पसंद हैं तो आप एक परफ्यूमर या फ्रेग्रेंस केमिस्ट बन सकते हैं। बाजार में बढ़ते ब्रैंड्स व प्रतिस्पर्धा ने इस उद्योग को एडवांस बना दिया है। अगर आपको भी फ्रेग्रेंसेज की अच्छी समझ है, तो आप एक परफ्यूमर या फ्रेग्रेंस केमिस्ट के तौर पर करियर बना सकते हैं।
इस क्षेत्र में 20-25 हजार रुपये महीना वेतन शुरुआत में मिल जाता है। परफ्यूमर को कुछ साल के अनुभव के बाद 60 से 80 हजार रुपये तक वेतन मिल जाता है। परफ्यूम के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपके पास 12वीं में कैमिस्ट्री होना जरूरी है। आपने रसायन विज्ञान से बीएससी या एमएससी भी किया हो। इसके अलावा आप परफ्यूमरी एंड फ्लेवर्स टेक्नोलॉजी में मास्टर्स, टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट प्रोग्राम इन एरोमा मैनेजमेंट, एरोमा टेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन, परफ्यूमरी एंड कॉस्मेटिक मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी कर सकते हैं।
परफ्यूमर या फ्रेग्रेंस केमिस्ट का मुख्य काम परफ्यूम के कॉम्पोजिशन और उसकी फ्लेवरिंग को तैयार करना होता है। फ्रेग्रेंस प्रोडक्शन क्षेत्र में इनका काम अहम होता है। ये परफ्यूम में इस्तेमाल किए जाने वाले पदार्थों के गुणों और प्रभाव को समझकर नए एरोमा फॉर्मूला तैयार करके नए-नए परफ्यूम बनाते हैं। ये लोग एयर फ्रेशनर्स, रूम फ्रेशनर्स, एंटीपरस्पिरेंट्स, लॉन्ड्री व क्लीनिंग प्रोडक्ट्स, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स आदि के लिए भी एरोमा फॉर्मूला तैयार करते हैं। अगर आप भी एक अच्छे परफ्यूमर बनना चाहते हैं तो इसके लिए सेंस ऑफ स्मेल होना सबसे जरूरी है। इसके अलावा आपमें अलग-अलग खुशबुओं को आकर्षक तरीके से मिलाने की प्रतिभा, अच्छी याददाश्त, धैर्य, बढ़िया लैबोरेट्री स्किल्स, अच्छा टाइम मैनेजमेंट, टीम वर्किंग स्किल्स व बेहतरीन रिटन व ओरल कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए।
Published on:
08 May 2018 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
