20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JOSAA Counselling 2025: दूसरी मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, सीधे इस लिंक से चेक करें परिणाम

JOSAA Counselling 2025: मॉक अलॉटमेंट लिस्ट छात्रों को यह अनुमान लगाने में मदद करती है कि उनकी दी गई प्राथमिकताओं के अनुसार उन्हें कौन सा कॉलेज या ब्रांच मिल सकता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Jun 11, 2025

JOSAA Mock Seat Allotment 2

JOSAA Mock Seat Allotment 2(Symbolic Image-Freepik)

JOSAA Mock Seat Allotment 2: IIT, NIT, IIIT और अन्य प्रमुख तकनीकी संस्थानों में प्रवेश की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। Joint Seat Allocation Authority (JoSAA) ने 11 जून 2025 को दूसरी मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने 10 जून तक अपनी कॉलेज और कोर्स की पसंद भर दी थी, वे अब JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर लॉग इन कर सीट आवंटन की स्थिति देख सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-BHU PG Admission 2025: बीएचयू में पीजी रजिस्ट्रेशन अब 15 जून तक हो सकेगा, इस तारीख तक होगा फॉर्म करेक्शन

JOSAA Mock Seat Allotment 2: मॉक अलॉटमेंट क्यों जरुरी है?

मॉक अलॉटमेंट लिस्ट छात्रों को यह अनुमान लगाने में मदद करती है कि उनकी दी गई प्राथमिकताओं के अनुसार उन्हें कौन सा कॉलेज या ब्रांच मिल सकता है। इससे वे अपनी चॉइस फिलिंग को सुधारने या अंतिम रूप देने के लिए बेहतर निर्णय ले सकते हैं। जो अभ्यर्थी अभी तक JoSAA काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं, उनके लिए अंतिम तिथि 12 जून 2025 निर्धारित की गई है। सीटों का डेटा वैलिडेशन, वेरिफिकेशन और रीकंसीलेशन प्रक्रिया 13 जून को होगी।

JOSAA Counselling 2025 Mock Seat Allotment 2

JoSAA 2025 काउंसलिंग महत्वपूर्ण तिथियां

पहली मॉक अलॉटमेंट लिस्ट: 9 जून 2025
दूसरी मॉक अलॉटमेंट लिस्ट: 11 जून 2025
चॉइस लॉकिंग की अंतिम तिथि: 12 जून 2025
पहला सीट अलॉटमेंट रिजल्ट: 14 जून 2025, सुबह 10 बजे
पहले राउंड की रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि: 18 जून 2025
दूसरा राउंड अलॉटमेंट: 21 जून 2025
तीसरा राउंड: 28 जून 2025
चौथा राउंड: 4 जुलाई 2025
पाँचवां राउंड: 10 जुलाई 2025
अंतिम राउंड (IIT/NIT): 16 जुलाई 2025

यह खबर भी पढ़ें:-UP Home Guard Salary: यूपी होमगार्ड को कितनी मिलती है सैलरी? कई हजार पदों पर होगी होमगार्ड जवानों की भर्ती

JOSAA 2025: एडमिशन प्रोसेस के अगले स्टेप

पहले राउंड का परिणाम जारी होने के बाद चयनित छात्रों को आवंटित सीट स्वीकार करनी होगी। इसके लिए आवश्यकडाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे, निर्धारित फीस जमा करनी होगी और किसी भी प्रकार की पूछताछ का उत्तर समय पर देना होगा। यह पूरी प्रक्रिया यह तय करती है कि आपको किस संस्थान और कोर्स में एडमिशन मिलेगा। इसलिए हर चरण को समय पर और ध्यानपूर्वक पूरा करना बेहद जरूरी है।

JOSAA Counselling 2025: ऐसे करें मॉक अलॉटमेंट-2 चेक

JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in खोलें
वेबसाइट के होमपेज पर "Mock Seat Allocation-2" लिंक पर क्लिक करें।
अपनी लॉगइन जानकारी भरें।
आपकी मॉक सीट अलॉटमेंट डिटेल स्क्रीन पर दिखेगी।
भविष्य के लिए पीडीएफ डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।

यह खबर भी पढ़ें:-BTSC Staff Nurse Vacancy 2025: बिहार में स्टाफ नर्स के 11389 पदों पर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, जल्द करें अप्लाई