
JOSAA Mock Seat Allotment 2(Symbolic Image-Freepik)
JOSAA Mock Seat Allotment 2: IIT, NIT, IIIT और अन्य प्रमुख तकनीकी संस्थानों में प्रवेश की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। Joint Seat Allocation Authority (JoSAA) ने 11 जून 2025 को दूसरी मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने 10 जून तक अपनी कॉलेज और कोर्स की पसंद भर दी थी, वे अब JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर लॉग इन कर सीट आवंटन की स्थिति देख सकते हैं।
मॉक अलॉटमेंट लिस्ट छात्रों को यह अनुमान लगाने में मदद करती है कि उनकी दी गई प्राथमिकताओं के अनुसार उन्हें कौन सा कॉलेज या ब्रांच मिल सकता है। इससे वे अपनी चॉइस फिलिंग को सुधारने या अंतिम रूप देने के लिए बेहतर निर्णय ले सकते हैं। जो अभ्यर्थी अभी तक JoSAA काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं, उनके लिए अंतिम तिथि 12 जून 2025 निर्धारित की गई है। सीटों का डेटा वैलिडेशन, वेरिफिकेशन और रीकंसीलेशन प्रक्रिया 13 जून को होगी।
पहली मॉक अलॉटमेंट लिस्ट: 9 जून 2025
दूसरी मॉक अलॉटमेंट लिस्ट: 11 जून 2025
चॉइस लॉकिंग की अंतिम तिथि: 12 जून 2025
पहला सीट अलॉटमेंट रिजल्ट: 14 जून 2025, सुबह 10 बजे
पहले राउंड की रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि: 18 जून 2025
दूसरा राउंड अलॉटमेंट: 21 जून 2025
तीसरा राउंड: 28 जून 2025
चौथा राउंड: 4 जुलाई 2025
पाँचवां राउंड: 10 जुलाई 2025
अंतिम राउंड (IIT/NIT): 16 जुलाई 2025
पहले राउंड का परिणाम जारी होने के बाद चयनित छात्रों को आवंटित सीट स्वीकार करनी होगी। इसके लिए आवश्यकडाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे, निर्धारित फीस जमा करनी होगी और किसी भी प्रकार की पूछताछ का उत्तर समय पर देना होगा। यह पूरी प्रक्रिया यह तय करती है कि आपको किस संस्थान और कोर्स में एडमिशन मिलेगा। इसलिए हर चरण को समय पर और ध्यानपूर्वक पूरा करना बेहद जरूरी है।
JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in खोलें
वेबसाइट के होमपेज पर "Mock Seat Allocation-2" लिंक पर क्लिक करें।
अपनी लॉगइन जानकारी भरें।
आपकी मॉक सीट अलॉटमेंट डिटेल स्क्रीन पर दिखेगी।
भविष्य के लिए पीडीएफ डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।
Published on:
11 Jun 2025 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
