scriptJoSAA Counselling Seat Allotment List: जोसा काउंसलिंग की पहली मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज आएगी, ऐसे करें चेक | JoSAA Counselling Seat Allotment List 2025 release Today see details at josaa.nic.in | Patrika News
शिक्षा

JoSAA Counselling Seat Allotment List: जोसा काउंसलिंग की पहली मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज आएगी, ऐसे करें चेक

JoSAA Counselling Seat Allotment List: जोसा काउंसलिंग की पहली मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी। यह लिस्ट 8 जून तक भरे विकल्पों के आधार पर तैयार की गई है।

भारतJun 09, 2025 / 12:37 pm

Shambhavi Shivani

JoSAA Counselling Seat Allotment List
JoSAA Counselling Seat Allotment List: ऐसे छात्र जो आईआईटी, एनआईटी समेत अन्य इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेने चाहते हैं, उनके लिए काम की खबर है। ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) जोसा ने 3 जून 2025 से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आज यानी कि 9 जून 2025 को दोपहर 2 बजे JoSAA की पहली मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जारी की जाएगी। यह लिस्ट 8 जून तक भरे विकल्पों के आधार पर तैयार की गई है। 

12 जून तक करें रजिस्ट्रेशन

इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेने वाले छात्र इस लिस्ट को JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। 8 जून के बाद वाली मॉक सीट अलॉटमेंट की लिस्ट 11 जून को दोपहर 12:30 बजे जारी की जाएगी। छात्रों 12 जून को अंतिम विकल्प भर लें क्योंकि उस दिन रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। 13 जून को JoSAA द्वारा डाटा वेरीफिकेशन और वैलिडेशन का काम किया जाएगा। फिर 14 जून को सुबह 10 बजे सीट अलॉटमेंट का पहला राउंड घोषित होगा।
यह भी पढ़ें

SSC Stenographer Recruitment 2025: एसएससी ने निकाली स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती, यहां देखें एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

ऐसे देखें लिस्ट (JoSAA Counselling Seat Allotment List Steps To Download) 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट जाएं 
  • इसके बाद जोसा सीट अलॉटमेंट लिस्ट देखें और उस पर क्लिक करें 
  • एक नया विंडो खुलेगा, यहां अपना पासवर्ड और अन्य डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट कर दें 
  • इतना करते ही जोसा अलॉटमेंट लेटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा 
  • भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर लें 
यह भी पढ़ें

Career Courses: घर बैठे करनी है कमाई, सीखें ये 4 शॉर्ट टर्म कोर्सेज

इन डॉक्यूमेंट्स की है जरूरत

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर किसी छात्र को पहले राउंड में सीट मिलती है तो उसे संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आरक्षण प्रमाण पत्र (अगर लागू हो) आदि। इसके बाद छात्रों को सीट स्वीकार करने के लिए फीस जमा करनी होगी। अपने अंतिम विकल्प की कॉपी निकला लें, ये रिपोर्टिंग के समय काम आएगी। 

ऑनलाइन रिपोर्टिंग नहीं करने पर रद्द हो सकती है सीट

जोसा काउंसलिंग के तहत सीट अलॉटमेंट की व्यक्तिगत सूचना नहीं दी जाएगी। छात्रों को स्वयं पोर्टल पर जाकर समय रहते सभी प्रक्रियाएं पूरी करनी होंगी। यदि कोई छात्र किसी राउंड में ऑनलाइन रिपोर्टिंग नहीं करता, तो उसकी अलॉट की गई सीट रद्द हो जाएगी और वह अगलेराउंड्स में हिस्सा नहीं ले पाएगा। जो छात्र किसी कारणवश सीट नहीं लेना चाहते, वे दूसरेराउंड से लेकर पांचवें राउंड तक अपनी सीट वापस ले सकते हैं लेकिन अंतिम राउंड से पहले ही ऐसा करना होगा।

Hindi News / Education News / JoSAA Counselling Seat Allotment List: जोसा काउंसलिंग की पहली मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज आएगी, ऐसे करें चेक

ट्रेंडिंग वीडियो