JPSC FRO Admit Card: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने वन क्षेत्र पदाधिकारी (Forest Range Officer - FRO) भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया है, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यह परीक्षा कुल 170 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। जेपीएससी के कार्यक्रम के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा 29 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी और एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी) साथ लेकर आना अनिवार्य है।
उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने से पहले JPSC द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। मुख्य निर्देश निम्नलिखित हैं।
एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी विवरणों की ठीक से जांच करें जैसे नाम, रोल नंबर और परीक्षा केंद्र।
परीक्षा केंद्र पर कम से कम एक घंटे पहले पहुंचें।
परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाना सख्त मना है।
परीक्षा संबंधी किसी भी नई जानकारी के लिए जेपीएससी की वेबसाइट नियमित रूप से चेक करते रहें।
जेपीएससी वन रेंज अधिकारी भर्ती प्रक्रिया में कई चरण शामिल हैं। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। सभी चरणों के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
प्रारंभिक परीक्षा(ऑब्जेक्टिव टाइप – 150 अंक)
मुख्य परीक्षा(वर्णनात्मक – 500 अंक)
साक्षात्कार(50 अंक)
शारीरिक दक्षता परीक्षण और मेडिकल टेस्ट
जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर दिए गए “Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।
“Forest Range Officer Preliminary Exam Admit Card 2025” लिंक को चुनें।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
विवरण भरने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, जिसे डाउनलोड कर लें।
भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें।
Published on:
19 Jun 2025 05:22 pm