
Karnataka CET 2021
Karnataka CET 2021: देश में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी को देखते हुए केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों ने अपने यहां कि कई प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है जिनमें से अभी हाल ही केरल टीईटी 2021 परीक्षा, पटना की ओर से ‘अग्निक’ पदों के लिए निकाली गई 2380 भर्ती परीक्षा शामिल है जिनकी डेट को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। अब इसी के बीच कर्नाटक सरकार ने केसीईटी 2021 को स्थगित करने का निर्णय आज, 12 मई, 2021 को लिया है।
कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जो स्नातक इंजीनियरिंग जैसे विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश करने के लिए आयोजित की जाती है। कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण द्वारा बुधवार को इस बात की पुष्टि करते हुए नई तारीखों की घोषणा की है। अब कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 28 और 29 अगस्त को आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा, कन्नड़ भाषा की परीक्षा 30 अगस्त, 2021 को आयोजित की जाएगी।
प्राधिकरण की ओर से जारी की गई आधिकारिक घोषणा के अनुसार, "कर्नाटक ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, कोविड -19 की दूसरी लहर को देखते हुए परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। केसीईटी की नई तारीख के अनुसार 28 अगस्त को बायो और गणित की 29 अगस्त को भौतिकी और रसायन विज्ञान की परीक्षा है। और 30 अगस्त को कन्नड़ भाषा परीक्षा आयोजित की जाएगी।"
30 अगस्त को आयोजित कन्नड़ भाषा की परीक्षा 2 पालियों में होगी। होरानडू उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से 11:50 बजे तक होगा। है।, दूसरी शिफ्ट में गाडीनाडु कन्नाडिगा उम्मीदवारों के लिए दोपहर 2:30 बजे से अपराह्न 3:50 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। कर्नाटक प्रवेश परीक्षा के उम्मीदवारों को कर्नाटक सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित जांच रखने की सलाह दी जाती है।
Published on:
12 May 2021 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
