
Kendriya Vidyalaya Admission process 2019-20
KVS Admission 2019-20 : केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के तहत स्कूलों के कक्षा 1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों के एडमिशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने का अंतिम दिन 19 मार्च 2019 है।
कक्षा 2 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 2 अप्रैल से 9 अप्रैल, 2019 तक आयोजित की जाएगी। जबकि, कक्षा 11 के लिए आवेदन प्रक्रिया कक्षा 10 के परिणाम के तुरंत बाद जारी की जाएगी। KVS 26 मार्च को कक्षा 1 के लिए अनंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी करेगा और दूसरी और तीसरी सूची क्रमशः 9 अप्रैल और 23 अप्रैल को जारी करेगा। मेरिट लिस्ट तभी प्रकाशित होगी जब पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद सीटें खाली रहेंगी।
यदि पर्याप्त आवेदन जारी नहीं किए जाते हैं, तो केवीएस पंजीकरण की तारीख बढ़ाएगा, जिसकी अधिसूचना 30 मार्च को जारी होगी और 6 अप्रैल को बंद हो जाएगी। इसी तरह, शिक्षा संस्थान दूसरी अधिसूचना जारी कर सकता है। अनुसूची kvsangathan.nic.in पर उपलब्ध है।
पिछले साल, लगभग 1 लाख सीटों के लिए कुल 6,48,941 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। चूंकि प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन है, केवीएस ने समय पर सूची जारी की थी। सूची को अलग-अलग स्कूलों की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
Published on:
01 Mar 2019 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
