14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kerala Plus One exams: केरल प्लस वन परीक्षाओं का टाइम टेबल हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड

Kerala Plus One exams: केरल उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्लस वन परीक्षा का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून है। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 27 अगस्त को जारी किए जाएंगे।

2 min read
Google source verification
Kerala Plus One exams

Kerala Plus One exams

Kerala Plus One exams: केरल उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्लस वन परीक्षा का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसमें प्लस वन परीक्षाएं 6 से 16 सितंबर तक आयोजित की जाएगीं। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल होने वाले है वो लोग डीएचएसई केरल की आधिकारिक वेबसाइट dhsekerala.gov.in पर जाकर परीक्षा के बारे में पूरी प्राप्त कर सकते है।

Read More:- Andhra Pradesh schools : कोरोना के चलते इस राज्य ने 30 जून तक बढ़ाई गर्मियों की छुट्टी

जिन विद्यार्थियों ने अभी तक आवेदन फार्म जमा नही किया वे लोग जल्द से जल्द डीएचएसई केरल की वेबसाइट dhsekerala.gov.inपर जाकर आवेदन पत्र जमा कर दें। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून है। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 27 अगस्त को जारी किए जाएंगे।

Read More:- ICMAI CMA Exam 2021 Postponed: कोरोना के चलते स्थगित हुई जून में ली जाने वाली CMA परीक्षा

प्लस वन परीक्षा की डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी कर दी गई है। डेट शीट के अनुसार इन तिथियों पर ली जाएंगी परिक्षा

















































विषयडेट
सोशियोलॉजी की परीक्षा6 सितंबर
केमिस्ट्री7 सितंबर
हिस्ट्री7 सितंबर
कंप्यूटर आईटी,आईटी, कंप्यूटर साइंस8 सितंबर
बायोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, इंग्लिश लिटरेचर9 सितंबर
मैथ्स का पेपर10 सितंबर
फिजिक्स, इकोनॉमिक्स13सितंबर
इंग्लिश14सितंबर
अकाउंटेंसी15 सितंबर
होम साइंस, कंप्यूटर साइंस16 सितंबर

बिना प्रैक्टिकल वाले विषयों की परीक्षा का समय-

20 मिनट के अतिरिक्त समय सहित सुबह 9:40 से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि जीव विज्ञान और संगीत को छोड़कर व्यावहारिक विषयों की परीक्षा सुबह 9:40 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें 20 मिनट का अतिरिक्त समय भी शामिल है। इसी तरह से जीव विज्ञान की परीक्षा सुबह 9:40 से दोपहर 12:05 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें 25 मिनट का अतिरिक्त समय और 20 मिनट के अतिरिक्त समय के साथ सुबह 9:40 से 11.30 बजे के बीच संगीत परीक्षा शामिल है। अन्य विषयों की डेट शीट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

इससे पहले, कोविड -19 मामलों में भारी वृद्धि को देखते हुए, सामान्य शिक्षा विभाग, केरल ने प्लस टू हायर सेकेंडरी और वोकेशनल हायर सेकेंडरी प्रैक्टिकल परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की थी। प्लस टू परीक्षा के लिए नई परीक्षा तिथियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।