23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MAT Score के आधार पर होता है B-Schools में एडमिशन, ध्यान रखें ये बातें

600 से अधिक देशभर के बिजनेस स्कूल्स में मैट के स्कोर के आधार पर एमबीए और उससे संबंधित मैनेजमेंट प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं। मैट साल में चार बार आयोजित करवाया जाता है। आप जब चाहें, तब अपीयर हो सकते हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Jan 08, 2019

Education News,AIMA,mat.aima.in,AIMA MAT September 2018 Result,AIMA MAT September 2018,MAT September 2018 Result,MAT September 2018,AIMA MAT Result,AIMA MAT Result 2018,MAT Result,MAT Result 2018,AIMA MAT September 2018 Result declared,AIMA MAT 2019 Result,AIMA MAT 2019,MAT 2019 Result,AIMA MAT Result 2019,MAT Result 2019,AIMA MAT 2019 Result declared,

Education News,AIMA,mat.aima.in,AIMA MAT 2019 Result,AIMA MAT 2019,MAT 2019 Result,AIMA MAT Result,AIMA MAT Result 2019,MAT Result,MAT Result 2019,AIMA MAT 2019 Result declared,Education News,AIMA,mat.aima.in,AIMA MAT September 2018 Result,AIMA MAT September 2018,MAT September 2018 Result,MAT September 2018,AIMA MAT Result,AIMA MAT Result 2018,MAT Result,MAT Result 2018,AIMA MAT September 2018 Result declared,

आज कॉर्पोरेट सेक्टर में अच्छे मैनेजर्स और बिजनेस एग्जीक्यूटिव्स की जरूरत है। ऐसे में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (पीजीडीबीए) किया जा सकता है। फिर चाहे फाइनेंस, मार्केटिंग, ह्यूमन रिसोर्सेज, एंटरप्रेन्योरशिप, इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स, ऑपरेशंस मैनेजमेंट आदि में से किसी में भी स्पेशलाइजेशन हो। एमबीए या पीजीडीबीए कोर्स कर चुके युवा अपना स्टार्टअप भी शुरू कर सकते हैं।

अगर आप कॉर्पोरेट सेक्टर में भविष्य बनाना चाहते हैं तो आप भी ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन ने AIMA .in/%20" target="_blank">मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (मैट) के लिए आवेदन कर सकते हैं। मैट के स्कोर के आधार पर आप देश के अच्छे बिजनेस स्कूल्स में दाखिला ले सकते हैं और सुनहरे भविष्य की ओर आसानी से कदम बढ़ा सकते हैं। जानते हैं कि मैट की परीक्षा में आवेदन के लिए कौनसी जानकारी का होना आपके लिए जरूरी है।

साल में चार बार होता है मैट
ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन की ओर से आयोजित कराया जाने वाला मैट नेशनल लेवल मैनेजमेंट टेस्ट है, जो भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डवलपमेंट से अप्रूव्ड है। एसोसिएशन की ओर से साल में चार बार फरवरी, मई, सितंबर और दिसंबर में मैट आयोजित करवाया जाता है। अभी MAT-2018 (सितंबर) के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसमें टेस्ट पेपर बेस्ड यानी ऑफलाइन और कम्प्यूटर बेस्ड यानी ऑनलाइन दोनों ही मोड में कंडक्ट करवाया जाता है। अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी मोड चुन सकते थे। यही नहीं, अभ्यर्थी दोनों मोड में भी यह टेस्ट दे सकते थे।

आम तौर पर टेस्ट के तीन हफ्ते में मैट का परिणाम घोषित कर दिया जाता है। मैट के स्कोर के आधार पर देशभर के 600 से अधिक जाने-माने बिजनेस स्कूल्स में एमबीए और संबंधित मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में एडमिशन लिया जा सकता है। आपको बता दें, मैट में अपीयर होने की कोई लिमिट नहीं है यानी अभ्यर्थी कितनी ही बार मैट दे सकता है लेकिन आप जब भी इसे दें, अच्छी तैयारी के साथ दें।

आवेदन प्रक्रिया
मैट के आवेदन के लिए कैंडिडेट को ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन की वेबसाइट https://mat.aima.in/ पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर अभ्यर्थी को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में दी गई सभी जानकारियां सही तरह से भरनी होंगी। साथ ही अभ्यर्थी को क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड या फिर नेटबैंकिंग के जरिए रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराना होगा।

इनका रखें ध्यान
एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय ध्यान रखें कि फोटो की स्कैन्ड इमेज 40 से 100 केबी के बीच होनी चाहिए, वहीं सिग्नेचर की स्कैन्ड इमेज 10 से 40 केबी के बीच हो। कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) या पेपर बेस्ड टेस्ट (पीबीटी) के लिए 1550 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस है। जो अभ्यर्थी सीबीटी और पीबीटी , दोनों के लिए आवेदन करना चाहता है, उसे 2650 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराना होगा।

क्या है योग्यता
मैट के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी डिसिप्लीन में ग्रेजुएशन की डिग्री हो। जो स्टूडेंट ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में हैं, वह भी मैट में अपीयर हो सकते हैं। इस मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट में अपीयर होने के लिए न्यूनतम या अधिकतम आयु की कोई बाध्यता तय नहीं है। इसलिए जो लोग काफी पहले ग्रेजुएशन कर चुके हैं, वे मैनेजमेंट के क्षेत्र में कॅरियर की नई शुरुआत के लिए मैट दे सकते हैं।

एग्जाम पैटर्न
मैट की परीक्षा अवधि 2.30 घंटे की होगी। इसमें पांच सेक्शन में मल्टीपल च्वॉइस टाइप कुल 200 सवाल पूछे जाएंगे। लैंग्वेज कॉम्प्रेहेंसन, इंटेलीजेंस एंड क्रिटिकल रीजनिंग, डेटा एनालिसिस एंड सफिशिएंसी, मैथेमेटिकल स्किल्स और इंडियन एंड ग्लोबल एन्वायर्नमेंट में प्रत्येक से 40-40 सवाल पूछे जाएंगे। गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग होगी। इसलिए जवाब सोच-समझकर दें।