
KVS Admission list released on April 20
KVS Admission 2023: देश और विदेशों में स्थित 1200 से अधिक केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 के लिए प्रवेश प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई। 1200 केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक के छात्रों की इसके बाद स्कूल में प्रवेश लेने वाले छात्रों की पहली सूची जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। सब कुछ तय कार्यक्रम के मुताबिक रहा तो 20 अप्रैल को दाखिले की पहली सूची जारी की जाएगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहली सूची 20 अप्रैल 2023 को जारी की जाएगी। जिन स्टूडेंट्स का नाम पहली लिस्ट में शामिल होगा, उन्हें 21 से 27 अप्रैल के बीच दाखिला दिलाना होगा। इस दौरान उन्हें संबंधित डॉक्यूमेंट्स भी लेकर जाना होगा। पैरेंट्स दाखिले के लिए नहीं पहुंचेंगे तो एडमिशन कैंसिल कर दिया जाएगा। अगर सीटें खाली रहती हैं तो केवीएस की तरफ से नेक्स्ट लिस्ट भी जारी की जाएगी।
कैसे और कहां देख सकेंगे एडमिशन लिस्ट ?
पैरेंट्स आवेदित केंद्रीय विद्यालय की वेबसाइट पर जारी होने वाली लिस्ट में अपने बच्चे का नाम चेक कर सकेंगे। इसके अलावा बच्चे के माता-पिता आवेदित केंद्रीय विद्यालय में निर्धारित तिथि पर व्यक्तिगत तौर पर जाकर पहली सूची में अपने बच्चे का नाम चेक कर सकेंगे। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए पेरेंट्स को सम्बन्धित केंद्रीय विद्यालय के कार्यालय में संपर्क कर सकेंगे। जो अभिभावक दाखिले के लिए और इससे सम्बंधित किसी भी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं
यह भी पढ़ें- DPS Recruitment: परमाणु ऊर्जा विभाग में ग्रेजुएट्स के लिए निकली भर्ती, 22 अप्रैल से आवेदन शुरू
प्रवेश के दौरान किन - किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत ?
छात्र/छात्रा का बर्थ सर्टिफिकेट
छात्र/छात्रा का बर्थ सर्टिफिकेट
सम्बन्धित कास्ट सर्टिफिकेट (एससी, एसटी, ओबीसी-एनसीएल, बीपीएल)
डिफेंस इम्प्लॉयी के मामले में रिटायरमेंट सर्टिफिकेट
छात्र/छात्रा का फोटो
छात्र/छात्रा का आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र (रेजीडेंस प्रूफ)
।केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 प्रवेश के लिए जारी पहली सूची से दाखिले की प्रक्रिया के बाद खाली रह गई सीटों के लिए दूसरी लिस्ट 28 अप्रैल 2023 को जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें- NTA ने GAT B 2023 की परीक्षा डेट पोस्टपोन की, अब इस डेट को होगी परीक्षा
Published on:
18 Apr 2023 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
