scriptKVS Admissions 2020 : क्लास 1 की मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक | KVS Admissions 2020 : Merit list for Class 1 released | Patrika News

KVS Admissions 2020 : क्लास 1 की मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक

locationजयपुरPublished: Aug 11, 2020 05:09:44 pm

KVS Admissions 2020 : केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) ने मंगलवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर क्लास 1 में एडमिशन के लिए अनंतिम रूप (provisionally) से चयनित उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। दूसरी और तीसरी मेरिट सूची क्रमश: 24 अगस्त और 26 अगस्त को जारी की जाएगी, अगर सीटें खाली रहती हैं।

KVS Admissions 2020

KVS Admissions 2020

KVS Admissions 2020 : केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) ने मंगलवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर क्लास 1 में एडमिशन के लिए अनंतिम रूप (provisionally) से चयनित उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। दूसरी और तीसरी मेरिट सूची क्रमश: 24 अगस्त और 26 अगस्त को जारी की जाएगी, अगर सीटें खाली रहती हैं। जिन अभिभावकों ने क्लास 1 में एडमिशन के लिए अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन करवाया था, वे संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। केवीएस क्लास 1 में एडमिशन (KVS Class 1 admission) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू हुई थी और 7 अगस्त, 2020 को संपन्न हो गई थी। इस वर्षए लॉटरी के आधार पर प्रवेश सूची जारी की गई थी।

KVS first merit list 2020 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘About KVS’ tab पर जाएं और Directories पर क्लिक करें

-फिर ‘Directory of KVS’ पर क्लिक करें

-स्क्रीन पर नई विंडो खुल जाएगी

-उस क्षेत्रए राज्य और शहर का चयन करें जिसे आपने प्रवेश के दौरान आवेदन किया है और क्षेत्र में केवी के नाम पाने के लिए search पर क्लिक करें

-क्षेत्रीय केवीएस वेबसाइट डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाई देगी

-अनंतिम मेरिट सूची (provisional merit list) की जांच के लिए लिंक पर क्लिक करें

-नीचे स्क्रॉल करें और अपने परिणाम देखें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो