
KVS Admission Merit List 2021: देशभर में कोरोना वायरस विस्फोट को देखते हुए केंद्रीय विद्यालय संगठन ( Kendriya Vidyalaya Sangathan ) ने पहली कक्षा के लिए तैयार अंतिम प्रवेश सूची 2021 कल जारी नहीं की। कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए एडमिशन लिस्ट जारी करने की योजना को केवीएस ने कल स्थगित कर दिया। ताजा जानकारी यह है कि केवीएस 23 अप्रैल 2021 को क्लास 1 की फाइनल एडमिशन लिस्ट जारी कर सकती है। केवीएस ने इस बारे में सभी छात्रों और उनके अभिभावकों से कहा है कि वो एडमिशन लिस्ट को लेकर ताजा अपडेट जानने के लिए संगठन की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in. नियमित रूप से चेक करते रहें। तारीख और समय तय होते ही सभी को इसकी सूचना केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए दी जाएगी।
अब पहली एडमिशन लिस्ट ( Admission List ) कल यानि 23 अप्रैल को जारी हो सकती है। पहले से तय योजना के मुताबिक KVS Class one Admission 2021 की पहली लिस्ट 21 अप्रैल को जारी होनी थी। इसके आधार पर दूसरी और तीसरी मेरिट सूची क्रमशः 30 अप्रैल और 5 मई 2021 को जारी होनी थी। बता दें कि कक्षा 1 प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 19 अप्रैल, 2021 को समाप्त हुई थी।
केवीएस ( KVS ) की ओर से कहा गया है कि छात्रों के अभिभावकों सलाह दी है कि KVS Class one Admission 2021 की मेरिट सूची जारी होने के बाद एडमिशन के लिए जरूरी सभी मूल दस्तावेजों को संबंधित स्कूलों के समक्ष प्रस्तुत करें। जरूरी मूल दस्तावेजों जमा न करने की स्थिति में प्रवेश रद्द माना जाएगा।
Web Title: KVS Class One Admission 2021 Merit List Postponed
Updated on:
22 Apr 2021 10:58 am
Published on:
22 Apr 2021 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
