
KVS Vacancy 2025
KVS Vacancy 2025: टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय मशरक (KVS) ने कई सरकारी पदों पर भर्ती निकाली है। यहां TGT, PGT, पीआरटी और नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्तियां निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट mashrak.kvs.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 है। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें:-ये हैं JNU के 5 सबसे बेहतर कोर्स
केन्द्रीय विद्यालय मशरक, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक स्वायत्त संगठन है, ने पीजीटी (कॉमर्स, केमिस्ट्री, इंग्लिश, हिन्दी, इकोनॉमिक्स, कंप्यूटर साइंस, बायोलॉजी, मैथ्स, फिजिक्स), टीजीटी (हिन्दी, इंग्लिश, संस्कृत, मैथ्स, सोशल साइंस), पीआरटी, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, स्पोर्ट्स एंड गेम्स कोच, स्पेशल एजुकेटर, और स्टाफ नर्स के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।
पीजीटी पदों के लिए संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री और बीएड या समकक्ष योग्यता होना जरुरी है। उम्मीदवारों को हिन्दी और अंग्रेजी पढ़ाने में कोई दिक्कत ना हो और कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। वहीं टीजीटी पदों के लिए कम से कम 50% अंकों के साथ चार वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स या बैचलर डिग्री, बीएड और सीटेट परीक्षा पास होना जरुरी है।
इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। KVS Vacancy 2025
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार 21,250 से 27,500 रूपये प्रतिमाह सैलरी दिया जाएगा। यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेसिस के आधार पर की जा रही हैं। आवेदन गूगल फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन लिए जा रहे हैं। आवेदन फॉर्म का लिंक विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
यह खबर भी पढ़ें:-यूपी के इस कॉलेज में मिला 1 करोड़ का पैकेज, IIT को भी छोड़ा पीछे
Published on:
15 Jan 2025 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
