
learn english,education news in hindi,English Subject,education tips in hindi,toefl, ielts, mba, toeic,education
आजकल अंग्रेजी केवल विषय ही नहीं है जिसे कैसे भी पढक़र केवल अच्छे नंबर लाने पर जोर दिया जाए। जिस तरह से कॉर्पोरेट जगत के साथ विभिन्न जगहों पर इसकी आवश्यता पड़ती है वैसे ही इसे सीखने से लेकर इसके सही उच्चारण पर भी गौर किया जाता है। बिना किसी कोचिंग या अन्य योग्यता के भी आप अंग्रेजी से जुड़ी समस्याओं को हल कर पाएंगे। जानते हैं इसके बारे में-
ध्यान से सुनें
बात चाहे किसी भी भाषा की हो, जब तक उस भाषा के माहौल में नहीं रहेंगे तब तक उसे समझना थोड़ा मुश्किल होता है। इसके लिए जितना हो सके अंग्रेजी के समाचार से लेकर, गानें, स्पीच, मूवी आदि पर गौर करें।
अनुवाद से बचें
जब भी किसी से बात करनी हो तो सामने वाले की पूरी बात को सुनें। यदि आप अंग्रेजी सीखने के दौर में हैं। यदि सामने वाला अंग्रेजी में वार्तालाप करता है तो उसे हिन्दी में अनुवाद के लिए न बोलें। कोशिश करें कि उसके शब्दों पर गौर और समझें।
बोलने की प्रेक्टिस
कहा जाता है कि किसी भी काम में परफेक्ट होना हो तो लगातार प्रेक्टिस करने की जरूरत है। ऐसा ही अंग्रेजी के साथ है। अंग्रेजी के शब्दों और ग्रामर की बार-बार प्रेक्टिस की जाए तो भाषा पर पकड़ मजबूत होगी साथ ही शब्दों का सही उच्चारण भी होगा।
Published on:
26 Mar 2019 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
