शिक्षा

LNMU Part 3 Result 2025: एलएनएमयू दरभंगा ने जारी किया पार्ट 3 का रिजल्ट, ऐसे चेक कर पाएंगे परिणाम

LNMU Part 3 की परीक्षा बीए, बीएससी और बीकॉम के लिए 20 मार्च से 16 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षाएं प्रतिदिन दो शिफ्टों में आयोजित हुई थीं।

less than 1 minute read
Jul 22, 2025
LNMU Part 3 Result 2025

LNMU Part 3 Result 2025: Lalit Narayan Mithila University(LNMU), दरभंगा, बिहार ने सोमवार को शैक्षणिक सत्र 2022-25 के लिए ग्रेजुएशन (UG) पार्ट 3 का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है। जिन छात्रों ने इस सत्र की परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अब अपना परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट lnmu.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। यह परिणाम छात्रों के लिए काफी अहम है क्योंकि यह उच्च शिक्षा में एडमिशन के लिए पात्रता निर्धारित करता है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर बीकॉम (ऑनर्स) डिग्री पार्ट 3 परीक्षा सत्र 2022-25 का रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में अपलोड किया गया है।

ये भी पढ़ें

सीधे इस लिंक से चेक कर पाएंगे UGC NET Result 2025, इतने लाख उम्मीदवार हुए क्वालीफाई

ऐसे चेक करेंLNMU Part 3 Result 2025

रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट lnmu.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर 'Examination' या 'Results' सेक्शन में जाकर "LNMU Part 3 Result 2022-25" लिंक खोजें।
उसके बाद रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर जैसी जरूरी जानकारी दर्ज करें।
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
अपने विषयवार अंक और कुल स्थिति की जानकारी देखने के बाद, मार्कशीट डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं।

LNMU Part 3 परीक्षा तिथि और समय

LNMU Part 3 की परीक्षा बीए, बीएससी और बीकॉम के लिए 20 मार्च से 16 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षाएं प्रतिदिन दो शिफ्टों में आयोजित हुई थीं। पहली पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक।

LNMU के बारे में

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, जिसे पहले मिथिला विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाता था, बिहार के दरभंगा में स्थित एक प्रमुख विश्वविद्यालय है। इसकी स्थापना वर्ष 1972 में हुई थी और यह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा मान्यता प्राप्त है। यह विश्वविद्यालय मिथिला क्षेत्र के उच्च शिक्षा के केंद्र के रूप में काम करता है।

ये भी पढ़ें

CLAT 2026 की तारीख घोषित, 7 दिसंबर को होगी परीक्षा, 1 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन, जानें अन्य डिटेल्स

Also Read
View All

अगली खबर