
Loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में कुछ ही दिनों का समय बचा है। सारी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं। वहीं इस बीच भाजपा ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को हिमाचल प्रदेश की मंडी (Mandi, Himachal Pradesh) संस्दीय सीट से चुनाव में उतारा है।

कंगना रनौत जो देश, समाज व राजनीति जैसे मुद्दे पर बढ़-चढ़कर अपनी राय रखती हैं, वो सिर्फ 10वीं पास हैं। उन्होंने चंडीगढ़ में सेक्टर 15 स्थित डीएवी स्कूल (DAV, Chandigarh) से पढ़ाई की है।

बचपन से ही कंगना की दिलचस्पी मॉडलिंग में थी, जिसके कारण उन्होंने अपना घर तक छोड़ दिया था। यही कारण है कि कंगना की आगे की पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई।