
Lucknow University Exam Postponed : लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 7 जुलाई से होने वाली अपनी परीक्षाओं को स्थगित करने का ऐलान किया है। लखनऊ यूनिवर्सिटी और इससे जुड़े करीब 170 कॉलेजों के 1.40 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा में बैठने वाले थे। यह फैसला यूपी सरकार के फैसले को देखते हुए लिया गया है। यूपी सरकार ने कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बाद स्थिति की समीक्षा का फैसला लिया है।
लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया, '7 जुलई से निर्धारित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है क्योंकि यूनिवर्सिटी परीक्षा के आयोजन के संबंध में सरकार के निर्देश का इंतजार करेगी।'
लखनऊ यूनिवर्सिटी ने अपने अंडरग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सों के लिए एग्जाम का शेड्यूल जारी किया था। उसके बाद यूनिवर्सिटी को छात्रों और शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था। उनकी मांग थी कि कोरोनावयरस संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामले को देखते हुए परीक्षा को स्थगित किया जाए।
Published on:
04 Jul 2020 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
