26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra Board 12th Result 2022: महाराष्ट्र बोर्ड के HSC के रिजल्ट जारी, mahresult.nic.in पर ऐसे करें मार्कशीट डाउनलोड

MSBSHSE ने महाराष्ट्र बोर्ड हायर सेकेण्‍डरी 12वीं कक्षा के रिजल्ट कुछ ही देर में घोषित होंगे। सभी छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट maharesult.nic.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
cbse_10th_result.jpg

Results

Maharashtra Board 12th Result 2022: महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी हो गया है। राज्य में इस वर्ष 12वीं कक्षा के छात्रों का कुल पासिंग परसेंटेज 94.22% दर्ज हुआ है। रिजल्ट लिंक वेबसाइट पर 1 बजे से एक्टिव हो जाएगा। लंबे समय से छात्र परिणाम का इंतजार कर रहे थे। पहले ऐसी खबरें थी कि बोर्ड 10 जून को रिजल्ट घोषित करेगा लेकिन मंगलवार को शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने साफ कर दिया कि महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं कक्षा के परिणाम बुधवार दोपहर जारी होंगे। छात्र अपना रिसल्ट mahresult.nic.in और msbshse.co.in पर चेक कर सकते हैं।

महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षा इस साल मार्च-अप्रैल के बीच आयोजित की थी। जिसमें कुल 14,85,191 लोगों ने हिस्सा लिया था। जिसमें आठ लाख 17 हजार 188 लड़कों का समावेश था। जबकि छह लाख 68 हजार 3 लड़कियों ने परीक्षा दी थी। जबकि पिछले साल कोरोना महामारी के कारण महाराष्ट्र बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया था। हालांकि वैकल्पिक फार्मूले के जरिए रिजल्ट को बोर्ड की तरफ से तैयार किया गया था। जिसके चलते 12 लाख छात्रों में से 99.63 फीसदी पास आउट हुए थे।

इन वेबसाइट्स पर देखें नतीजे-
msbshse.co.in
mahresult.nic.in
maharesult.nic.in
hsc.maharesults.org
hscresult.mkcl.org

यह भी पढ़ें-Maharashtra HSC Result 2022: महाराष्‍ट्र बोर्ड के कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे होगा जारी, maharesult.nic.in पर देख सकेंगे परिणाम


ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट
-आप सर्व प्रथम MSBSHSE के आधिकारिक वेबसाइट पर mahresult.nic.in लॉग इन करें।
-वेबसाइट के ओपन होते ही Maharashtra HSC Result 2022 के लिंक को क्लिक कर दें।
-इस पेज के खुलते ही रोल नंबर, माता का नाम सहित अन्य चीजों को भर दें और सबमिट कर दें।
-आपका रिजल्ट आपको दिखाई देगा। उसे सही से देख लें।
-रिजल्ट को आप डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट भी ले लें।