21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra Board SSC 2020: दसवीं कक्षा के ज्यॉग्रफी और बचे हुए दो पेपर रद्द, 9 और 11वीं के एग्जाम भी नहीं होंगे

Maharashtra SSC Exam News 2020: कोरोना महामारी के चलते देश भर में लॉकडाउन है। ऐसे में सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी...

less than 1 minute read
Google source verification
BEd entrance examination

BEd entrance examination

Maharashtra SSC Exam News 2020: कोरोना महामारी के चलते देश भर में लॉकडाउन है। ऐसे में सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर एजुकेशन ने दसवीं कक्षा के ज्यॉग्रफी और वोकेशनल विषयों के बचे हुए दो पेपर को कैंसल कर दिया है। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैला रहा है और इसी कारण इन पेपर को कैंसल किया गया है।

9 और 11वीं के एग्जाम भी नहीं होंगे

इसके साथ ही महाराष्ट्र एजुकेशन विभाग ने यह भी फैसला लिया है कि 9वीं और 11वीं के सेकंड सेमेस्टर एग्जाम का आयोजन भी नहीं किया जाएगा। बता दें कि लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होना था लेकिन महाराष्ट्र में इसे 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।

महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायवाड ने एक विडियो मैसेज में कहा कि ‘लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होना था लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है। इसलिए हमने 2 निर्णय लिए हैं। कक्षा 9वीं और 11वीं के सेकंड सेमेस्टर एग्जाम नहीं होंगे। छात्र फर्स्ट टर्म एग्जाम और इंटरनल एग्जाम रिजल्ट के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट होंगे। इसी तरह हमने दसवीं कक्षा के बचे हुए ज्यॉग्रफी और वोकेशनल विषय के पेपर्स को कैंसल करने का फैसला लिया है।’

इन पेपर्स के अंक किस तरह दिए जाएंगे इसका हल बोर्ड को तलाशना होगा। बोर्ड के मुताबिक ‘इससे पहले ऐसा नही हुआ है और हम सरकार के साथ सहयोग करते हुए इसका हल खोजेंगे।’ दसवीं का ज्यॉग्रफी विषय के पेपर का आयोजन 23 मार्च को किया जाना था जबकि वोकेशन विषयों के पेपर का आयोजन 24 मार्च से 4 अप्रैल तक किया जाना था।