
result
द महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई बोर्ड) आज यानी 30 मई को १२वीं क्लास का रिजल्ट जारी किया। Maharashtra HSC Result 2018, Maharashtra HSC 12th Result 2018, Maharashtra HSC Class 12 Arts Result, Maharashtra HSC Class 12 Science & Maharashtra HSC Class 12 Commerce Result का परिणाम बोर्ड ने जारी कर दिया है। बोर्ड यह रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जारी करेगा।
पुणे में बोर्ड के हैडक्वार्ट्स पर स्टेट बोर्ड चेयरमैन शकुंतला काले ने रिजल्ट जारी किया। इस बार कुल पास परसेंटेज ८८.४१ प्रतिशत रहा।
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन ने महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी परीक्षाएं २१ फरवरी से २० मार्च के बीच आयोजित की थीं। परीक्षा परिणाम आने के बाद रीटोटलिंग और आंस्वर शीट की फोटो कॉपी लेने का प्रोसेस ३१ मई से शुरू होगा। इसके लिए भी फॉर्म ऑनलाइन एमएसबीएसएचएसई की वेबसाइट से भरे जा सकेंगे। रीटोटलिंग के लिए स्टूडेंट्स ३१ मई से ९ जून के बीच आवेदन कर सकेंगे, वहीं आंस्वर शीट की फोटोकॉपी के लिए ३१ मई से १९ जून तक आवेदन किया जा सकेगा।
इसके अलावा जो स्टूडेंट्स रीवैल्यूएशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पहले आंस्वर शीट की फोटोकॉपी मांगनी होगी। आंस्वर शीट की फोटोकॉपी मिलने के ५ वर्किंग डेज के अंदर अंदर रिस्पेटिव डिवीजनल बोर्ड में जा कर रीवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी चैक कर सकेंगे। इसके लिए बीएसएनएल मोबाइल से MHHSC लिखकर अपने रोल नंबर के साथ 57766 पर सेंड करना होगा।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in या mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर जाएं। यहां होमपेजप र आपको Maharashtra Board HSC Result 2018 लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करें। इसके बाद अपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको मांगी गई जानकारी भरनी होगी। इसके बाद सब्मिट का बटन दबाते ही आपके सामने आपका रिजल्ट खुल जाएगा। इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट ले लें। यह आपको आगे की प्रक्रिया में काम आएगा।
Published on:
30 May 2018 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
