25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BPSC TRE 4.0: बीपीएससी परीक्षा से पहले होगा Bihar STET? जान लें पास करने के लिए लाना होगा कितना नंबर

Bihar STET यानी Secondary Teacher Eligibility Test एक क्वालीफाइंग एग्जाम है, जिसे पास करना जरुरी होता है। अगर किसी उम्मीदवार ने Bihar STET...

2 min read
Google source verification

पटना

image

Anurag Animesh

May 27, 2025

BPSC TRE 4.0

School Teacher(photo_Freepik)

BPSC TRE 4.0: बिहार में शिक्षकों के लिए फिर से बढ़िया मौका सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक TRE 4.0 (शिक्षक नियुक्ति परीक्षा) के माध्यम से हजारों शिक्षकों की बहाली की सकती है। जिसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन भी जारी किए जा सकते हैं। सदन में एक सवाल के जवाब में बोलते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा था कि मई में BPSC TRE 4.0 की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

यह खबर भी पढ़ें:- BPSC TRE 4.0 में 90 हजार शिक्षकों की होगी बहाली, सबसे ज्यादा इन विषयों के लिए होगा टीचरों का चयन

BPSC TRE 4.0 से पहले होगा Bihar STET?


STET यानी Secondary Teacher Eligibility Test एक क्वालीफाइंग एग्जाम है, जिसे पास करना जरुरी होता है। अगर किसी उम्मीदवार ने Bihar STET परीक्षा पास नहीं की है तो वे BPSC TRE 4.0 यह शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग लेने के पात्र नहीं हो सकते हैं। इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि BPSC TRE 4.0 से पहले Bihar STET परीक्षा का आयोजन भी करवाया जाएगा। जिससे बीपीएससी परीक्षा में भाग लेने के लिए आयोह को और अधिक योग्य उम्मीदवार मिल जाए। जून के अंत तक यह परीक्षा ली जा सकती है। हालांकि इस संबंध में अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी आयोग की तरफ से नहीं कहा गया है।

Bihar STET में इतना है पासिंग मार्क्स


चूंकि Bihar STET एक क्वालीफाइंग पेपर है, इसलिए इसमें उम्मीदवारों को सिर्फ पास करना होता है। जिसके लिए एक तय पासिंग मार्क्स निर्धारित किया गया है। इस परीक्षा में पास होने के लिए जनरल केटेगरी के उम्मीदवारों को 50 फीसदी अंक लाने होते। वहीं OBC/MBC/ST/ SC/ PH केटेगरी के उम्मीदवारों को 45 फीसदी अंक लाने होते हैं। कुल 150 अंकों का यह पेपर होता है। इसमें कोर विषय के साथ-साथ अतिरिक्त विषय से भी सवाल पूछे जाते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:- Delhi Class 11 Admission 2025: 11वीं एडमिशन के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें जरुरी डाक्यूमेंट्स लिस्ट और पूरा शेड्यूल