8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MBBS From Abroad: नीट परीक्षा में हैं अच्छे स्कोर फिर भी छात्रों की पहली पसंद विदेश के कॉलेज, आखिर क्यों…जानें 5 कारण

MBBS From Abroad: भारत में डॉक्टर बनना इतना आसान नहीं है। डिग्री पूरी होने के बाद मेडिसिन प्रैक्टिस करने के लिए लाइसेंस लेने तक कई चरणों की परीक्षाएं पास करनी होती हैं, तब जाकर कोई डॉक्टर बन पाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारतीय क्यों MBBS के लिए विदेशों का रुख करते हैं।

2 min read
Google source verification
MBBS From Abroad

MBBS From Abroad: भारत में डॉक्टर बनना इतना आसान नहीं है। यहां मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है, जोकि काफी टफ होता है। इसके बाद मेडिकल कोर्सेज में दाखिला मिलता है। मालूम हो कि नीट यूजी परीक्षा (NEET UG Exam) पास करके केवल एमबीबीएस ही नहीं बल्कि रैंक के मुताबिक बीडीएस, बीएएमएस, आर्युवेद और होम्योपेथी जैसी बहुत सी फील्ड्स में एडमिशन मिलता है। डिग्री पूरी होने के बाद मेडिसिन प्रैक्टिस करने के लिए लाइसेंस लेने तक कई चरणों की परीक्षाएं पास करनी होती हैं, तब जाकर कोई डॉक्टर बन पाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारतीय क्यों MBBS के लिए विदेशों का रुख करते हैं।

कम सीट के कारण छात्र चुनते हैं विदेश का कॉलेज (MBBS From Abroad)

बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ साइंस की ये डिग्री डॉक्टर बनने की तरफ पहला कदम है। इसे विदेश से भी पूरा किया जा सकता है। भारत में हर साल प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या और सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों में उपलब्ध सीटों की संख्या में काफी अंतर होता है। ऐसे में कई छात्र हैं जो ठीक-ठाक मार्क्स रहने के बाद भी भारत के कॉलेज से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। ऐसे छात्र विदेशों की डिग्री लेते हैं। हालांकि, कई बार विदेश से पढ़ने का कारण कुछ और भी हो सकता है। लेकिन आम तौर पर यही कारण होता है। 

यह भी पढ़ें- Education Hub बन रहा है जयपुर का मानसरोवर, बढ़ते स्कूल-कोचिंग के कारण स्थानीय लोगों की हो रही है खूब कमाई

अन्य वजह ये हैं 

  • कम खर्च
  • अच्छी एजुकेशनल फैसिलिटीज
  • रिसर्च और प्रैक्टिस का बढ़िया माहौल
  • बढ़िया एजुकेशन और अच्छा नेटवर्क

भारत में कितनी सीटें हैं (MBBS Seats In India)

हर साल नीट परीक्षा में 20 से 24 लाख तक बच्चे बैठते हैं और चयन 8 से 10 लाख तक का होता है, ये एक औसत संख्या है। ये सभी एमबीबीएस नहीं करते पर जो करना चाहते हैं, उनके लिए सीटों की अनुमानित व्यवस्था इस प्रकार है। इस बार करीब 22 लाख छात्रों ने नीट यूजी परीक्षा (NEET UG Exam) दी थी। करीब 349 सरकारी कॉलेजों में 50 हजार के करीब सीटे हैं, 21 एम्स में 21 हजार के आसपास सीटे हैं, प्राइवेट मेडिकल कॉलेज 280 के करीब हैं जिनमें 45 हजार के आसपास सीटें हैं। कुल मिलाकर 1 लाख 10 हजार सीटों के लिए हर साल 20 से 24 लाख बच्चे कंपटीशन करते हैं।

इन देशों से करें पढ़ाई (MBBS From Abroad)

  • नेपाल
  • पोलैंड 
  • कजाकिस्तान 
  • रूस 
  • यूक्रेन 

बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग