
MDS University BA part 2nd result 2019
MDSU B.A Part II and B.Sc Part I, II result 2019 :महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (MDS University) ने B.A पार्ट 2nd और B.Sc पार्ट I और II परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार, जो B.A भाग II और B.Sc भाग I & II परीक्षा 2019 के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट - http://mdsuexam.org और https://www.mdsuajmer.ac.in/ पर अपने परिणाम देख सकते हैं। एमडीएस विश्वविद्यालय अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही अन्य स्नातक परिणाम जारी करेगा। परिणाम जारी के बाद वेबसाइट अभी धीमी हो चुकी है। सर्वर दबाव की स्थिति में अभी थोड़ा समय लग सकता है। MDSU B.A Part II and B.Sc Part I & II result 2019 देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।
MDS University BA part 2nd result 2019 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
जिन उम्मीदवारों ने विश्वविद्यालय परीक्षाएं दी हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपना परिणाम देखने और डाउनलोड करने के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। इन सभी स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए परिणाम महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर की आधिकारिक वेबसाइट - https://www.mdsuajmer.ac.in/ पर उपलब्ध हैं।
MDS University BA part 2nd result 2019 ऐसे करें डाउनलोड
विद्यार्थी सबसे पहले परिणाम देखने के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट - http://mdsuexam.org पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर, आपको परिणाम टैब मिलेगा, उस पर क्लिक करें। आगे की टैब में रिजल्ट पर क्लिक करें। नई टैब में परीक्षा के रूल नंबर सहित जानकारी मांगी जाएगी। मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करने के साथ ही परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।
Published on:
12 Aug 2019 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
