
Military Nursing Service 2021: भारतीय सेना ने B.Sc Nursing 2020 कोर्स में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक महिला उम्मीदवार नियत तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। भारतीय सेना के सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवाओं के कॉलेजों में यह कोर्स करवाया जाता है। 2021 में शुरू होने वाले चार वर्षीय बी.एससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रत्येक कॉलेज में मेडिकल फिटनेस और रिक्तियों के अनुसार मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। चयनित उम्मीदवार को सैन्य नर्सिंग सेवा में सर्विस करने के लिए एक बॉन्ड भी भरना होगा। प्रशिक्षण पश्चात, उम्मीदवारों को सैन्य नर्सिंग सेवा में स्थायी / लघु सेवा कमीशन प्रदान किया जाएगा। सैन्य नर्सिंग सेवा में कमीशन प्राप्त करने के लिए निर्धारित नियमों और शर्तों के पास करना होगा। ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन और शुल्क का भुगतान आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किया जाएगा। उम्मीदवार 17 फरवरी 2021 से 10 मार्च 2021 ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सीबीटी परीक्षा तिथि अप्रैल 2021 में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र मार्च के तीसरे सप्ताह में अपलोड कर दिए जाएंगे। परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों का साक्षात्कार जून 2021 में आयोजित किया जाएगा।
सीटों का विवरण
CON, AFMC Pune -40 सीट
CON, CH(EC) KolKata - 30 सीट
CON, INHS Asvini - 40 सीट
CON, AH (R&R) New Delhi - 30 सीट
CON, CH (CC) Lucknow -40 सीट
CON, CH (AF) Bangalore -40 सीट
पात्रता
पात्रता के तौर पर महिला अभ्यर्थी जो अविवाहित / तलाकशुदा / कानूनी रूप से अलग / विधवा हो। भारत का नागरिक होना जरुरी है।
जन्म तिथि - 01 अक्टूबर 1996 और 30 सितंबर 2004 के बीच जन्मे (दोनों दिन सम्मिलित)
उम्मीदवार, 12वीं भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान और अंग्रेजी में 50 अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए
इस बार बारहवीं कक्षा में पढ़ रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं
सशस्त्र बलों में आयोग के लिए लागू मानकों के अनुसार चिकित्सा फिटनेस का निर्धारण किया जाएगा
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर होगा। अंग्रेजी, भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, और जनरल इंटेलिजेंस के प्रश्न पत्र के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा की मेरिट के आधार पर, साक्षात्कार और चिकित्सा परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
Published on:
18 Feb 2021 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
