24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी सरकार लिखवाएगी Uniform Value Education किताब, देश के हर बच्चे को पढ़ना होगा जरूरी

मोदी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल करते हुए 2019-20 के Session से ही पूरे देश में एक समान Uniform Value Education प्रोग्राम शुरु करने का उद्देश्य रखा है।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jun 16, 2018

Modi government,HRD Ministry,Constitution,NCERT,Education News,Indian school,indian education,uniform value education,

hrd ministry, education news, life skills,Modi government,constitution,Indian education,Indian School, uniform value education, NCERT,

मोदी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल करते हुए 2019-20 के Session से ही पूरे देश में एक समान Uniform Value Education प्रोग्राम शुरु करने का उद्देश्य रखा है। इस प्रोग्राम का नाम ‘Common Minimum Programme for Value Education’ रखा गया है तथा इसे धीरे-धीरे इसी वर्ष से देश के सभी स्कूलों में लागू करने का कार्य शुरु कर दिया जाएगा। नए कोर्स के लिए बच्चों को उनके रिजल्ट में मार्क्स या ग्रेड्स नहीं दिए जाएंगे वरन उनकी मार्कशीट में उल्लेख किया जाएगा। कोर्स कंटेंट हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा और पहली कक्षा से ही बच्चों को पढ़ाया जाएगा।

मोदी सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य देश के स्कूलों में मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करना है ताकि देश की आने वाली पीढ़ी बचपन से ही न्याय, समानता, स्वतंत्रता तथा भ्रातृत्व की भावना से परिचित हो सके। सरकार ने इस परियोजना को किसी भी विवाद से बचाने के लिए आवश्यक आधारभूत कंटेंट को संविधान के नियमों तथा मूल्यों को ध्यान में रखते हुए तैयार कर रही है। इसमें सभी के लिए सम्मान, प्रेम तथा आदर करने की शिक्षा को भी जोड़ा जाएगा।

इसके लिए कंटेंट तैयार करने का काम National Council of Educational Research & Training (NCERT) करेगी। वर्तमान में इसे किसी भी बोर्ड के लिए अनिवार्य नहीं बनाया गया है परन्तु जैसे जैसे पूरे देश में NCERT आधारित बुक्स लागू होंगी, नया कोर्स प्रोग्राम भी लागू हो जाएगा।

वेल्यू आधारित नया कोर्स प्रोग्राम स्कूलों में चल रहे पुरानी Moral Science/ Value Education की किताबों का स्थान लेगा। भारत सरकार की Union Human Resource Development (HRD) ministry शिक्षा के नए वैल्यु एजुकेशन फ्रेमवर्क को इस तरह बनवाने का प्रयास कर रही है कि इसे सभी सब्जेक्ट्स से जोड़ा जा सके और यह बच्चों की स्कूली शिक्षा का एक अनिवार्य हिस्सा बन सके। नए कोर्स की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

यही नहीं इस वेल्यू आधारित शिक्षा प्रोग्राम में टीचर्स को भी शामिल किया जाएगा। जुलाई माह से ही शिक्षकों को नए प्रोग्राम के लिए ट्रेनिंग देना अनिवार्य कर दिया जाएगा ताकि शिक्षक बच्चों को बचपन से ही संवैधानिक मूल्यों का ज्ञान दे सके। इसके साथ ही इस प्रोग्राम को देश के हर बच्चे तक पहुंचाने के लिए देश के बड़े मीडिया हाउसेज के साथ पार्टनरशिप की जाएगी।

इस प्रोग्राम के तहत लाइफ स्किल्स की भी ट्रेनिंग दी जाएगी
HRD Ministry के अधिकारियों के अनुसार नए प्रोग्राम के तहत बच्चों को नौ लाइफ स्किल्स Self-awareness, problem solving, decision making, critical thinking, creative thinking, empathy, communication, interpersonal relationship तथा managing emotions के बारे में बताया जाएगा। इसके अतिरिक्त अब्यूज, सेक्सुअल तथा रिप्रोडक्टिव हेल्थ, इंटरनेट तथा सोशल मीडिया के सुरक्षित इस्तेमाल, जेन्डर इक्वेलिटी, हिंसा तथा दुर्घटनाओं के विरूद्ध लड़ कर खुद को सुरक्षित बनाना और एक जिम्मेदार नागरिक बनना इस प्रोग्राम की मूल शिक्षा होगा।