13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्य प्रदेश में होगी 30,000 शिक्षकों की भर्ती, 15 अगस्त से शुरू होगी प्रक्रिया

इस साल मध्य प्रदेश में 30,000 सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। MP Teacher Vacancy 2018 की भर्ती प्रक्रिया अगले माह 15 अगस्त से शुरू हो जाएगी।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Jul 18, 2018

MP Teacher Recruitment 2018

मध्य प्रदेश में होगी 30,000 शिक्षकों की भर्ती, 15 अगस्त से शुरू होगी प्रक्रिया

MP Teacher Vacancy 2018: टीचर लाइन में अपना करियर बनाने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। जी हां इस साल मध्य प्रदेश में 30,000 सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। MP Teacher Vacancy 2018 की भर्ती प्रक्रिया अगले माह 15 अगस्त से शुरू हो जाएगी। इस बात की जानकारी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम में दी।

ये भी पढ़ें: अब कॉलेज में मुंह पर कपड़ा बांधकर नहीं आ सकेंगी छात्राएं, जारी हुआ नया फरमान

आचार संहिता लगने से पहले शुरू हो जाएगी भर्ती प्रक्रिया
शिवराज सिंह ने कहा प्रदेश में खाली पड़े शिक्षकों के पदों को भरने के लिए राज्य सरकार 30 हजार शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। उन्होंने यह भर्ती प्रक्रिया 15 अगस्त से शुरू करने के लिए संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। आपको बता दें इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है और इसके लिए सितंबर के आखरी सप्ताह तक आचार संहिता लगा दी जाएगी। चूकिं आचार संहिता लगने के बाद कोई नई भर्ती या नए फैसल नहीं लिए जा सकते है, ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि सरकार आचार संहिता से पहले ही सरकार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने की कोशिश करेगी।

ये भी पढ़ें: 12वीं के बाद रेलवे उठाएगा बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च! जानिए पूरी स्कीम

10 लाख बीएड और डीएलएड की डिग्रीधारी को है भर्ती का इतंजार
आपको बता दें अभी मध्यप्रदेश में करीब 10 लाख बीएड और डीएलएड की डिग्रीधारी उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें सालों से शिक्षक भर्ती का इंतजार है। वहीं राज्य में पहले से संविदा पर काम कर रहे करीब 80 हजार अतिथि शिक्षक भी इस भर्ती में आरक्षण की मांग कर रहे हैं। हालांकि इस भर्ती में अतिथि शिक्षकों को शामिल किया जाएगा या नहीं इस पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती है। इस भर्ती का जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।