
MPPSC Assistant Professor: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के लिए इंटरव्यू लेटर जारी कर दिया है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर लें। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, mppsc.mp.gov.in
एमपीपीएससी सहायक प्रोफेसर इतिहास के लिए परीक्षा 17 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इसी तरह, राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 16 फरवरी को आयोजित होने वाली है, सहायक निदेशक (बागवानी) 2023 के लिए परीक्षा 23 मार्च को है।
सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड देखने के लिए कैंडिडेट्स को लॉगिन डिटेल्स जैसे कि आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। इन डिटेल्स के बिना आप एडमिट कार्ड नहीं देख पाएंगे।
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
-होमपेज पर ‘सहायक प्रोफेसर इतिहास’ पद के लिए उपलब्ध ‘इंटरव्यू कॉल लेटर’ के लिंक पर क्लिक करें
-अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें
-गणना करें और सत्यापन कोड दर्ज करें
-लॉगिन करते ही कॉल लेटर आपकी स्क्रीन पर उपलब्ध होगा
-भविष्य के संदर्भ के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कैंडिडेट्स को इंटरव्यू कॉल लेटर डाक के द्वारा नहीं भेजा जाएगा, उम्मीदवारों को इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड ले जाना महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके बिना प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Published on:
11 Feb 2025 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
