12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

MPPSC Vacancy 2025: एमपी में फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स

MPPSC Vacancy 2025: चयनित उम्मीदवारों को हर महीने ₹36,200 से ₹1,14,800 के वेतनमान पर नियुक्त किया जाएगा। इसके साथ ही, उन्हें राज्य सरकार के नियमानुसार महंगाई भत्ता और अन्य लाभ भी दिए जाएंगे।

भोपाल

Rahul Yadav

Jun 23, 2025

MPPSC Food Safety Officer Recruitment 2025
MPPSC Food Safety Officer Recruitment 2025(Image-Freepik)

MPPSC Vacancy 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी (Food Safety Officer) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 67 रिक्तियों को भरा जाएगा। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की शुरुआत 11 जुलाई 2025 से शुरू होगी और 10 अगस्त 2025 (रात 12 बजे तक) आवेदन किया जा सकता है।

MPPSC Vacancy 2025: ये होमी चाहिए योग्यता


भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास निम्न में से किसी एक विषय में ग्रेजुएशन, पीजी या पीएचडी डिग्री होनी चाहिए।

खाद्य प्रौद्योगिकी
डेयरी प्रौद्योगिकी
जैव प्रौद्योगिकी
तेल प्रौद्योगिकी
कृषि विज्ञान
पशु चिकित्सा विज्ञान
जैव-रसायन
सूक्ष्म जीव विज्ञान
रसायन विज्ञान
मेडिसिन
या फिर कोई अन्य बराबर का योग्यता जो केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो।

उम्र सीमा और आवेदन शुल्क


उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। वहीं आवेदन शुल्क की बात करें तो मध्य प्रदेश के मूल निवासी SC, ST, OBC (NCL), EWS और दिव्यांगजन वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। अन्य सभी श्रेणियों के लिए शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है।

MPPSC: इतनी मिलेगी सैलरी


चयनित उम्मीदवारों को हर महीने ₹36,200 से ₹1,14,800 के वेतनमान पर नियुक्त किया जाएगा। इसके साथ ही, उन्हें राज्य सरकार के नियमानुसार महंगाई भत्ता और अन्य लाभ भी दिए जाएंगे।