
Mumbai University
मुंबई यूनिवर्सिटी ने हाल ही शैक्षणिक सत्र 2018-19 में LLM प्रोग्राम में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए कैंडिडेट को अपना जाति व जन्म प्रमाण पत्र और जरूरी दस्तावेजों की प्रति जमा करानी होगी। आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि: 27 अगस्त, 2018
योग्यता : फॉर्म भरते समय यह निश्चित अवश्य कर लें कि इस दौरान अभ्यर्थी ने एलएलबी केे सभी सेमेस्टर पास कर लिए हों।
यहां नोटिफिकेशन देखें : http://mu.ac.in/portal/wp-content/uploads/2014/04/NOTICE-LL.M.-ADMISSION-2018-19-FORM-OF-INFORMATION-FIRST.pdf
अधिक जानकारी के लिए देखें : http://mu.ac.in/portal/
डेट रिमाइंडर
पंजाब पब्लिक सॢवस कमीशन, पटियाला
पद : लेक्चरर (टेक्नीकल एजुकेशन एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग डिपाट्मेंट) (105 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : २9 अगस्त, 2018
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
पद : फार्मासिस्ट (1736 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 सितम्बर, 2018
उत्तर प्रदेश स्टेट रुरल लाइवलीहुड मिशन, रूरल डवलपमेंट डिपार्टमेंट
पद : स्टेट मिशन मैनेजर, अकाउंट ऑफिसर व असिस्टेंट, कंसल्टेंट, ब्लॉक मिशन मैनेजर आदि पद (1704 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 अगस्त, 2018
द वेस्ट बंगाल पावर डवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड
पद : असिस्टेंट माइन्स मैनेजर (09 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 अगस्त, 2018
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में करें पीजी डिप्लोमा कोर्स, 27 अगस्त है आवेदन की अंतिम तिथि
पिछले कुछ वर्षों से ह्यूमन रिसोर्स कोर्स की डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में स्टूडेंट भी इस कोर्स की ओर आकर्षित हो रहे हैं। यदि आप भी ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में कोई कोर्स करने का विचार कर रहे है तो मुंबई स्थित टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस से इस पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन किया जा सकता है। संस्थान ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि २७ अगस्त रखी है। प्रवेश से पहले इच्छुक अभ्यार्थियों को एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा।
जरूरी योग्यता
इस कोर्स का माध्यम अंग्रेजी रखा जाएगा और 50 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता के लिए स्नातक डिग्री होनी चाहिए। स्नातक के बाद 27 अगस्त 2018 तक मैनेजिरियल या सुपरवाइजरी श्रेणी में तीन वर्ष का कार्य अनुभव भी जरूरी है। लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर तैयार मेरिट के अनुसार अभ्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।
ये हैं कोर्स
यह 18 महीने का पार्ट-टाइम प्रोफेशनल कोर्स है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स इंडस्ट्रियल ऑर्गेनाइजेशन में एचआर/पर्सनल डिपार्टमेंट्स में मैनेजिरियल और एग्जीक्यूटिव लेवल पर अपना कॅरियर सेट कर सकते हैं। यह कोर्स विशेष रूप से वर्किंग प्रोफेशनल के लिए डिजाइन किया है, जो ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट एवं लेबर रिलेशन्स में प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन चाहते हैं। कोर्स के दौरान थ्योरी के साथ ही प्रैक्टिकल नॉलेज भी दी जाएगी, ताकि जॉब के दौरान स्किल का बेहतर उपयोग कर सकें।
फीस स्ट्रक्चर
संस्थान ने कोर्स के लिए फीस 3 लाख 50 हजार निर्धारित की गई है, जो छह इंस्टॉलमेंट में देनी होगी। एक बार फीस देने के बाद उसे रिफंड नहीं किया जाएगा। इंस्टॉलमेंट का भुगतान एसबीआई की शाखा से ही स्वीकार किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म केवल इंस्टीट्यूट की वेबसाइट http:// www.tiss.edu पर अपना लॉगिन आइडी बनाएं। अधिक जानकारी के लिए आप टीआईसीसी के हेल्पलाइन नम्बर 25525252/ 25525253 पर संपर्क कर सकते हैं।
Published on:
21 Aug 2018 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
