
Book Reading On National Book Lovers Day: कोरोनाकाल के बाद बुक रीडिंग का क्रेज बढ़ गया है। आजकल यूथ लाइब्रेरी और ऑनलाइन बुक्स पढ़ना काफी पसंद किया जा रहा है। डिजिटल युग में छात्र अपने विषय के अलावा भी मोबाइल पर बुक्स पढ़ रहे हैं। ऐसे में स्टडी रिलेटेड बुक्स ऑनलाइन होने से नोट्स बनाना आसान हो गया है। किताबों के शौकीन अपने फुर्सत के पल ऑनलाइन ही अपनी पसंदीदा कहानी या नॉवेल को देते हैं। ऐसे ही बुक्स लवर्स के लिए हर वर्ष 9 अगस्त को नेशनल बुक लवर्स डे (National Book Lovers Day) मनाया जाता है।
ऑनलाइन बुक रीडिंग का सबसे बड़ा फायदा आपकी किताब हर समय आपके साथ रहती है। घर, कॉलेज, ऑफिस, ट्रेवल करते समय कभी भी कहीं भी मोबाइल से एक क्लिक में बुक लवर्स के लिए बुक रीडिंग (Book Reading) आसान हो गई है। यूथ बताते हैं कि आजकल किसी भी बुक के आगे शॉर्ट में समरी लिखी होने से उस किताब और कहानी के बारे में जानकारी मिल जाती है, जिससे उसे समझना आसान होता है।
नए दौर में ऑनलाइन लाइब्रेरी का चलन भी तेजी से बढ़ा है। इसमें कोई भी पेड रजिस्ट्रेशन करवाकर उपलब्ध किताबों को ऑनलाइन विस्तार से पढ़ सकता है। यदि किसी व्यक्ति के पास 200 पेज की किताब पढ़ने का समय नहीं है तो कुछ अतिरिक्त पैसे चुकाकर पूरी किताब की समरी (निचोड़) 10 पेजों में भी पढ़ा जा सकता है। चीन, जापान, अमरीका और यूरोप में इस तरह की ई-लाइब्रेरी का चलन जोरों पर है।
आजकल यूथ में नॉवेल, शॉर्ट स्टोरी और कॉमिक्स पढ़ने का क्रेज बढ़ रहा है। आजकल ट्रेवल टाइम में भी ऑनलाइन बुक रीडिंग का क्रेज बढ़ा है। आप ऑनलाइन किसी भी समय पसंदीदा किताब पढ़ सकते हैं।
Updated on:
09 Aug 2024 02:56 pm
Published on:
09 Aug 2024 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
