11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

National Teachers Eligibility Test Of Medicine 2025 के लिए आवेदन शुरू, जान लें योग्यता और आवेदन शुल्क

NTET 2025: इस परीक्षा के जरिए आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और होम्योपैथी पद्धति में पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार शिक्षण पात्रता के लिए आवेदन कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Jun 05, 2025

NTET For Indian System Of Medicine & Homoeopathy

NTET For Indian System Of Medicine & Homoeopathy(Symbolic AI Generated Image)

National Testing Agency (NTA) ने इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन एंड होम्योपैथी के लिए आयोजित होने वाली National Teachers Eligibility Test(NTET) 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के जरिए आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और होम्योपैथी पद्धति में पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार शिक्षण पात्रता के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 23 जून 2025 (रात 11:50 बजे तक) तय किया गया है।

यह खबर भी पढ़ें:- IGNOU से अब हिंदी के साथ ही इस भाषा में होगी MBA की पढ़ाई,अब तक सिर्फ अंग्रेजी में होती थी पढ़ाई

National Teachers Eligibility Test Of Medicine 2025: जरूरी तारीखें

आवेदन की आखिरी तारीख: 23 जून 2025 (रात 11:50 बजे तक)
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 24 जून 2025 (रात 11:50 बजे तक)
फॉर्म सुधार की सुविधा (करेक्शन विंडो):*25 से 27 जून 2025
परीक्षा तिथि: 17 जुलाई 2025
परीक्षा अवधि: कुल 2 घंटे
माध्यम: हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में

NTET 2025: कौन कर सकता है आवेदन?

इस परीक्षा में वे अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं जिन्होंने निचे दिए गए में से किसी एक पद्धति में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो।

आयुर्वेद
सिद्ध
यूनानी
होम्योपैथी
योग्यता डिग्रियों में BUMS, MSMS, MD आदि शामिल हैं।

NTET 2025 Fees: आवेदन शुल्क

श्रेणीशुल्क (रु.)
सामान्य / NRI / OCI / विदेशी नागरिक₹4000
EWS / OBC-NCL₹3500
SC / ST / PwD / थर्ड जेंडर₹3000

NTA NTET 2025 Online Form: ऐसे कर सकते हैं आवेदन

आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NTET/ (https://exams.nta.ac.in/NTET/) पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध “National Teachers Eligibility Test for Indian System of Medicine and Homeopathy-2025” लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें।
श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें।
आवेदन सबमिट कर कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर प्रिंट कर लें।

सहायता और संपर्क

किसी भी सवाल या तकनीकी सहायता के लिए उम्मीदवार 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या ntet@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं। उम्मीदवार अपडेटेड जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

यह खबर भी पढ़ें:-IGNOU June 2025 TEE Hall Ticket हुआ जारी, 12 जून से 19 जुलाई तक होंगी परीक्षाएं


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग