Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Navodaya Vidyalaya Vacancy 2025: नवोदय विद्यालय में बिना परीक्षा हॉस्टल सुपरिटेंडेंट और काउंसलर पद पर नौकरी पाने का मौका

Navodaya Vidyalaya Bharti: हॉस्टल सुपरिटेंडेंट पद के लिए उम्मीदवारों का चयन सीधे इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। वहीं काउंसलर पद के लिए चयन शैक्षिक योग्यता और अनुभव के आधार पर किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Jun 05, 2025

Navodaya Vidyalaya Admission 2025 (Photo source- Patrika)

Navodaya Vidyalaya Admission 2025 (Photo source- Patrika)

Navodaya Vidyalaya Vacancy 2025: जिन अभ्यर्थियों का सपना देश के प्रतिष्ठित जवाहर नवोदय विद्यालयों में नौकरी करने का है, उनके लिए एक बढ़िया अवसर सामने आया है। नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने जयपुर क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत "हॉस्टल सुपरिटेंडेंट" और "काउंसलर" पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 05 जून 2025 तय की गई है। आवेदन में बस एक ही दिन का समय बचा है, इसलिए जल्द से जल्द अप्लाई कर लें। यह नियुक्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जा रही हैं। हॉस्टल सुपरिटेंडेंट के लिए इंटरव्यू की तारीख बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें:-Railway Recruitment 2025: रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए रेलवे में जूनियर इंजिनियर और स्टेनोग्राफर के इतने पदों पर निकली भर्ती

Navodaya Vidyalaya Vacancy 2025: पदों का विवरण और योग्यता

हॉस्टल सुपरिटेंडेंट

शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन।
अनुभव: कम से कम 5 वर्षों का अनुभव रेजिडेंशियल स्कूल में पे लेवल-5 या समकक्ष पद पर होना चाहिए।

काउंसलर

शैक्षिक योग्यता: साइकोलॉजी में एमए / एमएससी (MA/MSc) की डिग्री।
अन्य योग्यता: गाइडेन्स और काउंसलिंग में कम से कम एक वर्ष का डिप्लोमा अनिवार्य है।
अनुभव: काउंसलिंग से संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।

Navodaya Vidyalaya Bharti: आयु सीमा और वेतनमान

हॉस्टल सुपरिटेंडेंट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2025 को 35 से 62 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं सैलरी की बात करें तो वेतनमान हॉस्टल सुपरिटेंडेंट के लिए ₹35,750/- प्रति माह और काउंसलर पद के लिए ₹44,900/- प्रति माह होगा।

चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क

हॉस्टल सुपरिटेंडेंट पद के लिए उम्मीदवारों का चयन सीधे इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। वहीं काउंसलर पद के लिए चयन शैक्षिक योग्यता और अनुभव के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया में किसी भी तरह की लिखित परीक्षा नहीं होगी। काउंसलर पद के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को ₹500/- आवेदन शुल्क जमा करना होगा। SC/ST और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है।

यह खबर भी पढ़ें:-JNVST Class 6 Admission 2026: कक्षा 6 में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, रजिस्ट्रेशन के लिए इन डाक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरुरत