
NBE Delhi Jobs Notification 2021
NBE Delhi Jobs Notification 2021: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (National Board of Examinations, NBE) ने जूनियर असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट और जूनियर अकाउंटेट समेत 42 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी की गई अधिसूचना के तहत जूनियर असिस्टेंट के 30, सीनियर असिस्टेंट के 8 और जूनियर अकाउंटेंट के 4 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। जो उम्मीदवार इन पदों को पाने के इच्छुक हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी इस बात पर ध्यान दें कि इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। यह प्रक्रिया 15 जुलाई 2021 से शुरू होंगी और 14 अगस्त तक चलेगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे अप्लाई कर सकते हैं।
इन महत्वपूर्ण तारीखों का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि - 15 जुलाई 2021 (09:00 बजे)
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 14 अगस्त 2021
परीक्षा की तिथि - 20 सितंबर 2021
इन पदों पर आवेदन वे ही लोग कर सकते है जिनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो। इसके अलावा जूनियर अकाउंटेंट के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को मैथ्स या स्टैटिक्स के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं एनबीई द्वारा निर्धारित नियमानुसार कॉमर्स में ग्रेजुएशन होना चाहिए।
उम्र
जूनियर अकाउंटेट और सीनियर अकाउंटेट की पोस्ट पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए।
ऐसे होगा चयन
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों को NBE की ओर से जारी की जाने वाली परीक्षा के दो चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा। पहली चरण में- कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) परीक्षा होगी। जिसमें 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा की अवधि 180 मिनट होगी। और अधिकतम 200 अंक होंगे। इसके बाद दूसरे चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी।
Published on:
02 Jun 2021 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
