25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Education News एनसीईआरटी की किताबों में बदलाव, पतंजलि व गौतम के दर्शन पढ़ेंगे स्कूली छात्र

NCERT New Syllabus एनसीईआरटी की किताबों में बदलाव, पतंजलि व गौतम के दर्शन पढ़ेंगे स्कूली छात्र

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

May 30, 2018

NCERT Books

NCERT Books

NCERT New Syllabus देशभर में सभी बोर्डों द्वारा विद्यालयों में पढ़ाये जा रहे पाठ्यक्रमों में बादवाव होना आम बात है लेकिन NCERT जैसे पाठ्यक्रम में पतंजलि और गौतम से जुडी जानकारी बच्चों के साथ शेयर की जाएगी। राजस्थान में भी महाराणा सहित योद्धाओं को पाठ्यक्रम में उनकी जीवनी के जरिये जोड़ा गया है।

छठी से 10वीं तक के छात्र प्राचीन परंपराओं और दर्शन के सहारे अब भूगोल, विज्ञान, इतिहास के बारे में जानेंगे। ये छात्र प्राचीन भारतीय दर्शन, आयुर्वेद, योग , उपनिषद और स्मृतियों के बारे में विस्तार से जान सकेंगे।
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (एनसीईआरटी) ने इन कक्षाओं की किताबों में ऐसे कई अहम बदलाव किए हैं। बीते साल अगस्त में मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने निर्देश दिए थे, एनसीईआरटी ऐसा पाठ्यक्रम तैयार करे, ताकि छात्र भारत के सुनहरे अतीत के बारे में व्यापक स्तर पर जान सकें।
जैसे कि सातवीं कक्षा इतिहास की किताब में भारतीय दर्शन के छह प्रकारों (महर्षि कणाद का वैशेषिक, महर्षि गौतम का न्याय, महर्षि कपिल का सांख्य, महर्षि पतंजलि का योग, महर्षि जैमिनी का पूर्व मीमांसा और महर्षि व्यास का वेदांत या उत्तर मीमांसा) का विस्तार से जिक्र किया गया है।

आर्यभट्ट के बारे में ज्यादा जानकारी
छठी कक्षा की भूगोल विषय की किताब में स्कूली छात्रों को महान गणितज्ञ आर्यभट्ट के बारे में जानकारी मिलेगी। पृथ्वी का व्यास, सूर्य-चंद्रग्रहण जैसी जानकारी हैं।


महाराष्ट्र : किताबों में चाचा चौधरी संग मोदी, योजनाओं के गुणगान पर बवाल

एनसीपी सांसद के अनुसार केंद्र की भाजपा सरकार योजनाओं को प्रमोट करने के लिए स्कूली बच्चों को भी नहीं छोड़ रही। कॉमिक्स मराठी भाषा में हैं।

Education News
नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए चाचा चौधरी जैसे मशहूर कॉमिक्स पात्र का भी सहारा लिया जा रहा है। इस तरह की किताबों को सर्व शिक्षा अभियान के तहत पाठ्य पुस्तकों के अलावा बच्चों के अन्य अध्ययन के लिए प्रकाशित किया गया है। इन्हें पांचवीं से दसवीं कक्षा के छात्रों के बीच बांटा जाना है।