5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NCHM JEE 2021: एनटीए ने एनसीएचएम जेईई रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ाई, 20 जून आवेदन की अंतिम तारीख

NCHM JEE 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कोरोना महामारी के चलते NCHM JEE 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी हैै। अब आवेदन की अंतिम तारीख 20 जून 2021 है।

2 min read
Google source verification
nchm jee 2021

NCHM JEE 2021: कोरोना महामारी के चलते नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA ) ने नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2021 ( NCHM JEE 2021 ) के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वो 20 जून शाम 5 बजे तक एनसीएचएम जेईई 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार एनसीएचएम जेईई की आधिकारिक वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Read More: Haryana bseh 12th Exam 2021: 12वीं की परीक्षा पैटर्न में हो सकता है बड़ा बदलाव, पूछे जा सकते हैं ऑब्जेक्टिव सवाल

12 जून को आयोजित होने वाली थी एनसीएचएम जेईई

बता दें कि एनसीएचएम जेईई की परीक्षा ( NCHM JEE Examination ) 12 जून 2021 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन बढ़ते COVID-19 मामलों के कारण इसे टाल दिया गया है। एनटीए की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उम्मीदवारों को होने वाली कठिनाई को दूर करने और उम्मीदवारों की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। एनडीए की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक ऑनलाइन परीक्षा शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 20 जून रात 11 बजकर 59 मिनट बजे है। करेक्शन विंडो 21 जून से 30 जून तक खुली रहेगी। परीक्षा की संशोधित तिथि की घोषणा नए सिरे से की जाएगी।

बता दें कि NCHM JEE 2021 प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय होटल प्रबंधन और खानपान प्रौद्योगिकी परिषद से संबद्ध होटल प्रबंधन संस्थान में बीएससी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए हर साल आयोजित की जाती है। एनसीएचएमसीटी जेईई 2021 पाठ्यक्रम एनटीए-एनसीएचएम जेईई की आधिकारिक वेबसाइट यानी nchmjee.nta.nic.in पर पहले से ही उपलब्ध है। इसमें न्यूमेरिकल एबिलिटी एंड एनालिटिकल एप्टीट्यूड, रीजनिंग एंड लॉजिकल डिडक्शन, जनरल नॉलेज एंड करंट अफेयर्स, इंग्लिश लैंग्वेज, एप्टीट्यूड फॉर सर्विस सेक्टर से संबंधित 200 प्रश्न पूछे जाते हैं।

Read More: AMU Semester Exams 2021: ऑनलाइन मोड में होंगी यूजी और पीजी की परीक्षाएं, सम सेमेस्टर एग्जाम 01 जून से

Web Title: NCHM JEE 2021 Registration Deadline Extended