
NEET 2018 Exam
NEET 2018 UG Exam : एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले के लिए होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट)-2018 का नोटिफिकेशन गुरुवार को जारी हुआ था। इसके साथ मेडिकल प्रवेश परीक्षा के आवेदन शुरू हो गए हैं। लेकिन इसमें आवेदन को आधार नंबर से लिंक करवाने की बाध्यता छात्र-छात्राओं के लिए मुसीबत बन रही है। आवेदन फार्म भरने वाले छात्रों को मैसेज मिल रहे है कि उनके आधार डिटेल्स मैच नहीं हो पा रहे है। एक अभिभावक ने बताया कि तीन बार वेरिफाई करवाने के बावजूद भी बच्चों के जेंडर और जन्मतिथि मैच नहीं कर रहे हैं।
'पुन: आवेदन करें' NEET 2018 Re Application Form
दरअसल, सीबीएसई ने नीट के लिए यूआईडीएआई की साइट से अभ्यर्थियों के आधार विवरण को मैप किया है। आवेदन की जानकारी में त्रुटि होने पर डेटा मैच नहीं होता और फार्म जमा नहीं हो पाता है। वहीं सीबीएसई के प्रवक्ता का कहना है कि परेशान होने की जरूरत नहीं हैं, छात्र दो-तीन दिन बाद पुन: आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि में अभी काफी समय है।
NEET 2018 Exam Date : 6 मार्च को
9 मार्च तक भर सकेंगे विद्यार्थी ऑनलाइन फार्म
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एन्ट्रेंस टेस्ट (नीट) के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इसके लिए विद्यार्थी 9 मार्च तक फार्म भर सकेंगे। देशभर के मेडिकल और डेंटल कॉलेज में प्रवेश के लिए सीबीएसई 6 मई को नीट का आयोजन करेगा। विद्यार्थी 9 मार्च तक ऑनलाइन फार्म और 10 मार्च तक फीस जमा करा सकेंगे। सीबीएसई पहली बार उर्दू भाषा में भी नीट का पेपर तैयार करेगा।
Aadhar Number Is Compulsory
NEET UG Exam 2018 : आवेदकों के लिए आधार का उपयोग करने से आवेदकों के विवरण में प्रमाणिकता आएगी। इसमें परीक्षा केंद्रों में सुविधाजनक तथा बिना परेशानी के आवेदकों के पहचान को सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी। आधार होने पर किसी एक आवेदक की पहचान को प्रमाणित करनेके लिए कई दस्तावेज दिखने की आवश्यकता नहीं होगी।
Published on:
12 Feb 2018 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
