
NEET 2020 Result
NEET 2020 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET 2020 परीक्षा के क्वेश्चन पेपर जारी कर दिए हैं। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर प्रश्न पत्र देख सकते हैं। एनटीए ने 13 सितंबर, 2020 को NEET 2020 परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया था। यह भी बता दें कि एनटीए ने NEET 2020 परीक्षा के क्वेश्चन पेपर सभी भाषाओँ में यानी कि हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी, गुजराती, तेलगू, तमिल, बंगाली, असम और कन्नड़ भाषाओँ में जारी किए हैं।
देश भर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली NEET 2020 यूजी परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर 2020 को किया गया था। पेन-पेपर मोड में यह परीक्षा देश भर के कुल 3 हजार 843 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी। पहले NEET 2020 यूजी परीक्षा 03 मई 2020 को आयोजित की जानी थी। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से यह परीक्षा 26 जुलाई 2020 तक के स्थगित कर दी गई थी। जब 26 जुलाई 2020 को भी यह परीक्षा नहीं कराई जा सकी तो अंत में 13 सितंबर 2020 को इस परीक्षा को आयोजित किया गया। NEET 2020 यूजी परीक्षा में कुल करीब 15 लाख 97 हजार अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से कुल 14 लाख 37 हजार (90 प्रतिशत) अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था।
NEET 2020 परिणाम की घोषणा
26 सितंबर 2020 को जारी की गई थी प्रोविजनल आंसर की और 29 सितंबर, 2020 तक आपत्तियां दर्ज की गईं। आपत्ति दर्ज कराने के लिए शुल्क 1000/-रुपये तय किया गया था। NTA से अब NEET 2020 परिणाम की घोषणा करने की उम्मीद है। ट्रेंड के अनुसार, परीक्षा आयोजित करने के एक महीने के भीतर परिणाम जारी कर दिए जाते हैं।
12 अक्टूबर 2020 तक NEET के लिए परिणाम
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एनटीए 12 अक्टूबर 2020 तक NEET के परिणामों की घोषणा कर सकता है।
Published on:
03 Oct 2020 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
