
NEET 2021 Cancellation
NEET exam 2021: कोरोना महामारी को देखते हुए जहां केन्द्र सरकार ने 12वी बोर्ड की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है तो वही अब प्रतियोगी परीक्षाओं को भी रद्द किया जा रहा है। इसी के बीच सबसे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने नीट परीक्षा रद्द करने की मांग की थी। अब सके बाद एआईएडीएमके लीडर पन्नीरसेल्वम ने भी पीएम मोदी को पत्र लिखकर नीट परीक्षा और दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की है।
मुख्यमंत्री स्टालिन ने पीएम मोदी को पत्र लिखते हुए कहा है कि –“राज्य में कक्षा 12 के छात्रों के भविष्य को लेकर एक बहुत ही जरूरी मुद्दे की ओर आपका ध्यान खींचना चाहता हूं। देश में कोरोना के कारण बने हालातों को देखते हुए इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी।
इन्हीं सभी परिस्थितियों को देखते हुए मुझे महसूस हो रहा हो रहा है राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षांए का आयोजन भी छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्रभावित कर सकता है । इसलिए आपसे निवेदन है कि नीट (NEET) जैसी राष्ट्रीय स्तर की सभी प्रवेश परीक्षाएं रद्द कर दी जाएं। क्योंकि इसी कारण से 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं भी रद्द की गई हैं।"
इससे पहले शनिवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नीट (NEET) जैसी सभी राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाएं रद्द करने की मांग की है। सीएम स्टालिन देश में कोरोना की मौजूदा हालात को देखते हुए यह मांग की है।
Published on:
07 Jun 2021 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
