
NEET 2020
NEET Counselling 2020: नीट काउंसलिंग 2020 मॉप-अप राउंड का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। वे कैंडिडेट्स जो अभी तक सूची में जगह नहीं बना पाएं हों, वे इस राउंड की काउंसलिंग के रिजल्ट में अपना नाम सर्च कर सकते हैं। एमबीबीएस और बीडीएस सीटों के लिए घोषित इस रिजल्ट को देखने के लिए कैंडिडेट्स को एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा। जिन कैंडिडेट्स ने मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
क्या-क्या होगा सूची में –
नीट यूजी मॉप-अप राउंड 2020 के लिए जारी सूची में कैंडिडेट्स को सेलेक्शन की जानकारी के अलावा और भी बहुत सारी जानकारियां मिलेंगी जैसे नीट एग्जाम में स्टूडेंट द्वारा पायी गई रैंक, एलॉट किया गया कोटा, एलॉट किया गया इंस्टीट्यूशन, कोर्स, एलॉट की गई कैटेगरी और कैंडिडेट की कैटेगरी. आप यह सब रिजल्ट में चेक कर सकते हैं।
Read More: परीक्षा केंद्रों के लिए नियम बने सख्त, इन शर्तों को पूरा करना होगा जरुरी
आपकी जानकारी के लिए बता दें नीट यूजी 2020 मॉप-अप राउंड का आयोजन एमबीबीएस और बीडीएस प्रोग्राम्स की खाली सीट्स के लिए किया गया था। ये सीटें ईएसआईसी, ऐम्स और जेआईपीएमईआर में उपलब्ध हैं। काउंसलिंग से संबंधित किसी भी अन्य प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। यहां आपको सभी डिटेल्स पता चल जाएंगे।
ऐसे चेक करें मॉप-अप राउंड का रिजल्ट –
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
यहां होमपेज पर दिए गए Final NEET-UG 2020 Mop Up Round Results 2020 के लिंक पर क्लिक करें।
इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। इस नये पेज पर आप नीटी यूजी मॉप-अप राउंड की सूची देख सकते हैं।
चाहें तो नीट यूजी मॉप-अप राउंड को डाउनलोड भी किया जा सकता है। डाउनलोड करने के बाद इसका एक प्रिंट निकालकर भी अपने पास रख लें।
Published on:
17 Dec 2020 09:29 pm

बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
