
NEET Counseling 2020: नीट (यूजी) 2020 प्रवेश के लिए पहले राउंड की काउंसलिंग के रिजल्ट आज जारी किए जाएंगे। पहले राउंड के रिजल्ट मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा आधिकारिक वेबसाइट, mcc.nic.in पर अपलोड किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों को नीट काउंसलिंग राउंड 1 रिजल्ट 2020 के अऩुसार सीटों का आवंटन किया जाएगा, उन्हें आवंटित संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया के लिए रिपोर्ट करना होगा। कॉलेज में कल, 6 नवंबर से लेकर 12 नवंबर 2020 तक रिपोर्ट करने का समय दिया गया है।
How To Check NEET 2020 Counselling Round-1 Result
पहले राउंड के नीट काउंसलिंग के रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को कमेटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां होम पेज पर दिए गए रिजल्ट से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। उम्मीदवार को लॉगिन करना होगा, लॉगिन के बाद नये पेज पर उम्मीदवार नीट राउंड 1 काउंसलिंग रिजल्ट देख पाएंगे। उम्मीदवारों को राउंड 1 के नतीजे प्रिंट करने के साथ-साथ सॉफ्ट कॉपी भी भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सेव कर लेनी चाहिए।
NEET 2020 Document Verification
नीट राउंड 1 काउंसलिंग के आधार उम्मीवारों को आवंटित कालेज में प्रवेश के लिए रिपोर्ट करना होगा। जहां दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होगी। डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए हाई स्कूल (10वीं), इंटरमीडिएट (12वीं) की मार्कशीट और सर्टिफिकेट, पहचान पत्र, बर्थ सर्टिफिकेट, कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो), पासपोर्ट साइज के छह फोटो, नीट एडमिट कार्ड, नीट रैंक कार्ड और प्रोविजिनल अलॉटमेंट लेटर साथ ले जाने होंगे। डॉक्यूमेंट के वेरीफिकेशन के बाद उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम की फीस जमा करनी होगी। एमसीसी द्वारा एमबीबीएस और डेंटल की 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटे की सीटों के लिए उम्मीदवारों की काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है।
Published on:
05 Nov 2020 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
