scriptNEET PG, MDS और FMGE सहित अन्‍य परीक्षाओं का प्रोवीजनल शेड्यूल जारी, यहां देखें | NEET PG 2021, MDS exam schedule | Patrika News

NEET PG, MDS और FMGE सहित अन्‍य परीक्षाओं का प्रोवीजनल शेड्यूल जारी, यहां देखें

locationजयपुरPublished: Sep 17, 2020 04:26:59 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

NEET 2021 Exam Schedule : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने आगामी पात्रता परीक्षा के लिए प्रोवीजनल शेड्यूल की घोषणा की है, जिसमें राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा…

NEET-PG 2021

NEET-PG 2021

NEET 2021 Exam Schedule : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने आगामी पात्रता परीक्षा के लिए प्रोवीजनल शेड्यूल की घोषणा की है, जिसमें राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (NEET – PG 2021), NEET MDS 2021, विदेशी मेडिकल स्नातक परीक्षा (FMGE 2020), DNB पोस्ट डिप्लोमा सेंट्रलाइज्ड एंट्रेंस टेस्ट (DNBET 2021) शामिल हैं. प्रोवीजनल शेड्यूल के अनुसार, NEET-PG 2021, 10 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। वहीं, NEET-MDS 2021, 16 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। पीएमजीई दिसंबर 2020 सत्र परीक्षा 4 दिसंबर को आयोजित की जाएगी, जबकि डीएनबी पीडीसीईटी 2021 प्रवेश सत्र 28 जनवरी, 2021 को आयोजित किया जाएगा।

Click Here For NEET 2021 Exam Schedule

आधिकारिक स्‍टेटमेंट में उपर्युक्त परीक्षाओं के लिए सूचना बुलेटिन और आवेदन पत्र NBE की वेबसाइट https://nbe.edu.in पर नियत समय में प्रकाशित किए जाएंगे।

महत्‍वपूर्ण तारीख: 
FMGE दिसंबर 2020 सेशन: 4 दिसंबर 2020
NEET MDS 2021: 16 दिसंबर 2020
NEET PG 2021: 10 जनवरी 2021
DNB PDCET 2021 एडमिशन सेशन: 28 जनवरी 2021
NEET-PG 2021: योग्‍यता
आवेदक के पास मान्यता प्राप्त कॉलेज / विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री या अनंतिम एमबीबीएस पास प्रमाणपत्र होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या स्टेट मेडिकल काउंसिल द्वारा जारी एमबीबीएस योग्यता का स्थायी या अनंतिम पंजीकरण प्रमाणपत्र होना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो